Ravipath News
35369
Culture 2024-11-18 15:18:13

देश के हर व्यक्ति को अग्रोहा धाम के साथ जोड़ने का हमारा संकल्प है- बजरंग गर्ग

हिसार रवि पथ समाचार पत्र-

देश व प्रदेश में वैश्य समाज के सरकारी अधिकारियों की भी ईकाई बनाई जाएगी- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में ज्यादा से ज्यादा युवा व महिलाओं को आगे लाया जाएगा- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में अग्रवाल युवक-युवतियों के विवाह-रिश्ते के लिए पूरी व्यवस्था की गई है- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में विवाह-शादी के लिए करोड़ों रुपए की लागत से बैंक्विट हॉल व भोजनालय कक्ष बन चुका है- बजरंग गर्ग

देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है- बजरंग गर्ग


वैश्य समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन अग्रोहा धाम  वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें भारी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और मंदिर के दर्शन किए। इस अवसर पर अग्रोहा धाम में समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है। देश के हर व्यक्ति को अग्रोहा धाम के साथ जोड़ने का हमारा संकल्प है। देश व प्रदेश में वैश्य समाज के सरकारी अधिकारियों की भी ईकाई बनाई जाएगी और अग्रोहा धाम में ज्यादा से ज्यादा युवा व महिलाओं को आगे लाया जाएगा।  गर्ग ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में अग्रवाल युवक-युवतियों के विवाह-रिश्ते के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। अग्रोहा धाम में विवाह-शादी के लिए करोड़ों रुपए की लागत से बैंक्विट हॉल व भोजनालय कक्ष बन चुका है। श्री गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज को विवाह-शादी में फिजूल खर्च पर अंकुश लगाने की जरूरत है।


अग्रवाल युवक-युवतियों के रिश्ते करने के लिए अग्रोहा धाम की तरफ से कमेटी का गठन किया गया है क्योंकि आजकल बच्चों के रिश्ते में कोई भी व्यक्ति बीच में पड़ना नहीं चाहता है। जिस लिए आजकल बच्चों के रिश्ते होने में बड़ी भारी दिक्कतें आ रही है। बच्चों के रिश्ते के लिए अग्रोहा धाम रिश्ते विवाह डोट कॉम वेबसाइट भी चालू की गई है। जिससे समाज के व्यक्ति वेबसाइट देखकर अपने बच्चों के रिश्ते भी कर सकते है। समाज की तरफ से वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग को स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और अग्रोहा धाम में आए हुए सभी प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र दिया गया। इस अवसर पर दिल्ली ईकाई प्रधान प्रेमचंद गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल,  युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, नरेश अग्रवाल राजस्थान, नंदकिशोर अग्रवाल पंजाब, अशोक गर्ग यूपी, प्रवीण गर्ग पलवल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।



Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions