Ravipath News
81582
Culture 2024-11-05 16:10:57

परिवहन मंत्री अनिल विज को उकलाना सुरेवाला चौक की बस समस्या से रवि पथ ने करवाया अवगत

उकलाना रवि पथ न्यूज :

हिसार से सीधा टोहाना जाने वाली बसों पर कार्रवाई करने की मांग की 

परिवहन मंत्री अनिल विज को रवि पथ समाचार पत्र ने प्रदेश के जाने-माने सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप खबर खखाटा के माध्यम से हलका उकलाना के सुरेवाला चौक से बाईपास जाने वाली बसों की समस्या से अवगत करवाया।


सोशल मीडिया पर परिवहन मंत्री अनिल विज को लिखा गया कि हिसार से टोहाना जाने वाली सभी बसें सुरेवाला चौक से सीधी टोहाना चली जाती है जिससे उकलाना जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और 10 रुपए अतिरिक्त किराया देकर उकलाना पहुंचना पड़ता है। इस रूट पर चलने वाली सभी सरकारी एवं निजी बसें जिन सभी का निर्धारित रूट हिसार से वाया उकलाना बस स्टैंड होते हुए टोहाना जाने का है लेकिन चालक लापरवाही करते हुए सभी बसें सीधी सुरेवाला चौक से टोहाना निकाल ले जाते है और उकलाना पहुंचने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


रवि पथ समाचार पत्र ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उकलाना की जन समस्या को परिवहन मंत्री अनिल विज तक पहुंचा है। अब देखते हैं कि इस पर अनिल विज कब कैसी और कितने समय में करवाई करते हैं।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions