Ravipath News
67900
Education 2024-11-08 02:50:47

क्यों न करवाएं दाखिला सैनिक हाई स्कूल उकलाना मंडी में....

उकलाना रवि पथ न्यूज  :

सैनिक स्कूल ने एक बार फिर से मनवाया अपनी काबिलियत का लोहा 

प्रतियोगिता हमें जीवन में अपना लक्ष्य सेट करने में सहायता करती : रमेश कुमार


भारत विकास परिषद शाखा उकलाना के द्वारा RDM SCHOOL उकलाना में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र सागवान व राजकुमार गर्ग रहे। भारत को जानो प्रतियोगिता युवाओं को भारत के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने और उनमें देश के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान की जानकारी विकसित करने के लिए आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियां में आयोजित की जाती है। जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 एवं सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12, 

जूनियर वर्ग में उकलाना ब्लॉक की 18 टीमों ने वह सीनियर वर्ग में भी 18 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सैनिक हाई स्कूल ने जूनियर वर्ग में सुमित बिश्नोई, दिशु शर्मा और सीनियर वर्ग में रवीना बिश्नोई व समृद्ध दोनों टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों वर्ग कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में सैनिक हाई स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त करके अपनी जीत का परचम फहराया। सैनिक हाई स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त करके यह साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं है। सैनिक हाई स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और भारत विकास परिषद के सदस्यों ने उन्हें 2100 रूपये नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर सैनिक हाई स्कूल के मुख्य अध्यापक रमेश कुमार ने दोनों टीमों के बच्चों को जीतने पर बताई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रमेश कुमार ने बताया कि आज प्रतियोगिता का युग है प्रतियोगिता हमें जीवन में अपना लक्ष्य सेट करने में सहायता करती है। जीवन में कभी भी प्रतियोगिता से पीछे नहीं भागना चाहिए। चुनौती लेना और उसे स्वीकार करना सैनिक हाई स्कूल के बच्चों को बहुत अच्छा लगता है और मैदान में उतरकर मुकाबला करते हैं। उन्होंने बताया कि सैनिक हाई स्कूल के बच्चों का चाहे बोर्ड का रिजल्ट हो या कोई प्रतियोगिता हो हमेशा अव्वल रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक रमेश ने सैनिक हाई स्कूल के  स्टाफ को भी बधाई दी।।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions