Ravipath News
80405
Culture 2024-11-16 14:26:07

जीवन में कामयाबी का मूल मंत्र है , अध्यापकों तथा अपने बड़ों का सम्मान करना : कोच सुरेश कुमार छिरंग

 रवि पथ न्यूज़:-           

आर०डी०एम० की ओवरऑल खेल ट्रॉफी पर टैगोर सदन ने किया कब्जा

आर०डी०एम० सरस्वती स्कूल का वार्षिक खेल महोत्सव का धूमधाम से किया गया समापन

शनिवार को उकलाना के आर०डी०एम० सरस्वती स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन समारोह को धूमधाम से संपन्न किया गया। वार्षिक खेल महोत्सव के पहले दिन का शुभारंभ संस्था के निदेशक डॉक्टर के सी शर्मा और विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर शालू एस० कटारिया ने गेंद उछालकर किया। प्रथम दिवस के दौरान दूरी दौड़, बाधा दौड़,मटकी दौड़ व विभिन्न प्रकार के खेलों व मैचों का सेमी फाइनल आयोजित  किया गया। खेल दिवस के समापन समारोह में आदर्श गांव चमार खेड़ा निवासी सुरेश कुमार छिरंग विश्व कप चैंपियन, एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट, वर्तमान में प्राइवेट अनुसंधान संघ कबड्डी चैंपियन कोच ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर के०सी० शर्मा ने की । इस अवसर पर विद्यालय में एनसीसी की टीम ने  पुष्प गुच्छ देकर तथा बैंड की धुन पर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि व माननीय सदस्यों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। दूसरे दिवस के खेलों का शुभारंभ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ किया गया। दूसरे दिन के खेलों में कनिष्ठ वर्ग के छात्रों का बास्केटबॉल का फाइनल मैच टैगोर व नेताजी सदन के बीच करवाया गया और वरिष्ठ वर्ग के छात्रों का वॉलीबॉल फाइनल मैच नेहरु व टैगोर की टीमों के बीच हुआ । वरिष्ठ वर्ग की छात्राओं का बास्केटबॉल फाइनल मैच टैगोर व नेहरू सदन के बीच हुआ। कनिष्ठ वर्ग के छात्रों के बास्केटबॉल में नेताजी सदन व वरिष्ठ वर्ग के छात्रों के वॉलीबॉल में टैगोर सदन तथा वरिष्ठ वर्ग की छात्राओं के बास्केटबॉल में भी टैगोर सदन ने जीत हासिल की । वरिष्ठ वर्ग की छात्राओं की बाधा दौड़ में गांधी, टैगोर  तथा नेताजी सदन ने क्रमशः  प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग के छात्रों के बास्केटबॉल फाइनल मैच में नेहरू सदन ने जीत हासिल की। विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 100 मीटर की छात्रों की दौड़ में आठवीं के उदय, छठी के मनप्रीत , आठवीं के ऋतिक ने पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा किया वहीं लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में आठवीं की सारा, सातवीं की पूजा व आठवीं की अंजलि ने प्रथम द्वितीय ओर तृतीय स्थान पाया।


200 मीटर की लड़कों की दौड़ में सातवीं के मनप्रीत पहले स्थान पर, सातवीं बी व छठी बी  के सुमित ,अंश तथा आठवीं सी के हरदीप ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।लड़कियों की 200 मीटर की दौड़ में आठवीं सी की सारा व साक्षी तथा आठवीं बी की दिशु ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।  पुरुष बाधा दौड़ में गांधी , नेहरू व नेताजी सदन ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। 


लड़कों के शॉट पुट में आठवीं के रवि, उदय व सातवीं के विशेष तथा लड़कियों की शॉट फुट में आठवीं की सारिका , आठवीं सी की सारा व ज्योति तथा दीपाली ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल किया। लंबी कूद में टैगोर, नेता व नेहरू तथा लड़कियों की लंबी कूद में नेता , टैगोर व गांधी सदन ने  प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग के कबड्डी मैच में नेहरू सदन  तथा वरिष्ठ वर्ग के कबड्डी मैच में टैगोर सदन की टीम गोल्ड मेडलिस्ट रही। लड़कियों की रस्सा कस्सी में गांधी  ने प्रथम व टैगोर सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । रस्सा कस्सी के महिला अध्यापक वर्ग में कनिष्ठ वर्ग की टीम विजेता  रही। खेल महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कोच सुरेश कुमार छिरंग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल क्षेत्र में प्रत्येक क्षेत्र में सर्वोच्च स्तर का स्कूल है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में कामयाबी का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि यदि आप जीवन में वास्तव में कामयाब होना चाहते हैं, तो अपने अध्यापकों  व अपने से बड़ों का सम्मान करना जरूरी है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए व संतुलित आहार लेना चाहिए ताकि वे भविष्य में देश के अच्छे नागरिक बन सके। 


मुख्य अतिथि ने विजेताओं को किया सम्मानित 

मुख्य अतिथि ने सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रषस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने ओवरऑल ट्रॉफी विजेता टैगोर सदन के सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई दी और खेल कप देकर सम्मानित किया।                  

  डॉ केसी शर्मा ने मुख्य अतिथि का जताया आभार                       


डॉक्टर के० सी०शर्मा ने विद्यालय प्रांगण में पहुंचने  पर मुख्य अतिथि का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। और उन्होंने विद्यार्थियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि अगले खेल महोत्सव से पहले खेल नर्सरी उपलब्ध करवाना संस्था की प्राथमिकता रहेगी ताकि आप खेलों के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions