Ravipath News
463
Election 2024-08-07 15:30:18

बाबा इच्छा पूरी धाम पहुंची बॉक्सर स्वीटी बूरा, साध्वी से लिया आशीर्वाद

महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी के चरणों में लगाई हाजरी

बरवाला रवि पथ न्यूज :

जिला हिसार खंड बरवाला के मतलोडा गांव में स्थित बाबा इच्छा पूरी धाम पर हर कोई अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए हाजिरी लगाता है। जहां पर ब्रह्मलीन परम महंत बाबा फूलपुरी महाराज की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण भी होती हैं। मतलोडा धाम की गद्दीसीन महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 साध्वी शक्ति पुरी के तप की ख्याति भी दूर-दूर तक फैली हुई है। काला काला कहे गुजरी भजन की विख्यात गायिका महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी के चरणों में वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी पूरा ने अपनी हाजिरी लगाई और आशीर्वाद प्राप्त लिया। वर्ल्ड चैंपियन रही बॉक्सर स्वीटी बूरा अपने परिजनों के साथ बाबा इच्छा पूरी धाम पहुंची और गद्दीसीन महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 साध्वी शक्ति पुरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि स्वीटी बूरा पिछले कई दिनों से भाजपा की ओर से हल्का बरवाला में सक्रिय राजनीति में आ चुकी हैं। स्वीटी बूरा लगातार दो सामाजिक खापों के सरसौद और मिर्जापुर गांव के कार्यक्रम में सम्मानित भी हो चुकी हैं और अब वह लगातार हल्का बरवाला में सक्रिय राजनीति में मेहनत करने में जुटी हैं। क्यास यह भी लगाए जा रहे हैं कि अगर बीजेपी पार्टी उम्मीदवारों में महिला उम्मीदवार की प्रमुखता को देखते हुए स्वीटी बूरा को बरवाला से अपना उम्मीदवार बनाए तो वह भारतीय जनता पार्टी के लिए जिताऊ उम्मीदवार साबित हो सकती हैं।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions