विधानसभा नारनौंद एक नजर-ताजा खबर

October 27, 2023

नारनौंद रवि पथ :

भारत को विश्व गुरु व सोने की चिड़िया का गौरव दिलाना आरएसएस का लक्ष्य : शशिकुमार

विजया दशमी के पर्व पर आरएसएस की नारनौंद इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 98 वें स्थापना दिवस पर नगर में घोष के साथ पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में नगर के बाल, तरुण और व्यवसायी कुल 112 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बास तथा राखी खंड के स्वयं सेवकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी धर्मपाल मित्तल ने की। मुख्य वक्ता के रूप में शशिकुमार प्रांत बालकार्य प्रमुख रहे। पूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लेते हुए सेना और संघ के समाज में योगदान के बारे में बताया। भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद स्वयं सेवकों को मुख्य वक्ता शशिकुमार ने विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश डाला।

नारनौंद

गद्दी खेड़ा की टीम ने जीती ट्राफी

गांव बुडाना में आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता में गद्दी खेड़ा की टीम ने मालवी को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मुख्यातिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलबाग सिंह ढांडा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र की करीब 45 टीमों ने हिस्सा लिया।

 

नारनौंद

नारनौंद में रोजगार मेला 31 को

जिला प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा कंपनी एसआईएस खंड स्तर पर सिक्योरिटी जवानों की भर्ती के लिए 31 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित करेगी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं सर के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 31 अक्टूबर को कस्बे के बीडीपीओ कार्यालय में किया जाएगा।

नारनौंद

ग्रामीण सफाई कर्मियों का धरना 16वें दिन में प्रवेश

नारनौंद कस्बे के बुडाना रोड पर स्थित सीडीपीओ परिसर में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन 16वें दिन भी जारी रहा। ब्लॉक प्रधान सतीश ने बताया कि सरकार हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

Tags: , , ,