विधानसभा नारनौंद एक नजर-ताजा खबर

October 26, 2023

नारनौंद रवि पथ :

सबसे काम उम्र में राखी गढ़ी की बेटी पंजाब में बनी जज

ऐतिहासिक गांव राखी गढ़ी की बेटी ने पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस के परिणाम में 50वां रैंक हासिल किया और उसकी नियुक्ति पंजाब में ही जज के पद पर हुई है। नंदिता शर्मा बुधवार को जज बनकर पहली बार अपने पैतृक गांव राखी गढ़ी में पहुंची तो ग्रामीणों ने भी बेटी को पलकों पर बैठाया। राखी गढ़ी निवासी नंदिता शर्मा मात्र 23 वर्ष की हैं। उसने 2022 में पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस में फॉर्म भरा था और परीक्षा के बाद 11 अक्तूबर को परिणाम आया तो उसने 50वां रैंक हासिल कर सबसे कम उम्र की जज बनने का ऐतिहासिक कार्य कर दिया। इस खुशी में बुधवार को राखी बाराह खाप की तरफ से खाप के चबूतरे पर नंदिता का जोरदार स्वागत किया गया। खाप के प्रधान रतन मिलकपुर ने खाप की तरफ से उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नंदिता शर्मा ने बताया कि वह फिलहाल पंचकूला में रहती है और उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी के यूआईएलएस से कानून की पढ़ाई की है। उसकी माता प्रीति गृहणी है और पिता जगदीप प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। जब वह दसवीं कक्षा में पढ़ती थी तो एक कार्यक्रम में जज को मुख्य अतिथि बनाया गया था। उसको देखकर वह प्रभावित हो गई और उसी दिन ठान लिया था कि वह बड़ी होकर जज बनेगी। पिछले ढाई साल से परीक्षा के लिए तैयारी कर रही थी और पहले ही प्रयास में इस साल परीक्षा पास कर ली। वह कोचिंग के अलावा हर रोज 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी। नंदिता नेे युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहें और अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तभी वो मंजिल प्राप्त कर सकते हैं।

 

नारनौंद

आश्वासन के बाद आंदोलन किया स्थगित

फील्ड कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान नहीं होने के विरोध में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन का जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना 20 वें दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान नरेश गौतम ने की तथा संचालन जिला सचिव अभय राम फौजी ने किया। जिला प्रधान नरेश गौतम व जिला सचिव अभयराम फौजी ने कहा कि विभाग में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अधीन कार्यरत कर्मचारियों का अनुभव सरकार के आदेश के बावजूद अधीक्षक अभियंता द्वारा पोर्टल पर दर्ज नहीं करवाया गया। कहा कि आज आंदोलन के दबाव में अधीक्षक अभियंता ने संगठन के शिष्टमंडल को वार्ता पर बुलाया और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। धरना को जिला कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, जिला ऑडिटर प्रीतम सिंह, तुलसी राम, सर्व कर्मचारी ब्लाक प्रधान ओमप्रकाश माल, सुरेन्द्र चहल, पब्लिक हेल्थ ब्रांच प्रधान दीपक लोट, चेयरमैन रमेश आहूजा, विकास आदि मौजूद थे।

नारनौंद

घर में सो रहे युवक का पर्स, अंगूठी फोन चोरी

नारनौंद गांव कापड़ो में अपने घर में सो रहे एक युवक का पर्स, अंगूठी व मोबाइल चोरी हो गया। कापड़ो निवासी राजेंद्र ने बताया कि 23 अक्तूबर को वह पशुओं के पास बाड़े में सो रहा था। इसी दौरान कोइर उसका पर्स, मोबाइल फोन व सोने की अंगूठी सिरहाने से उठा ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Tags: , , ,