विधानसभा बरवाला एक नजर-ताजा खबर

October 26, 2023

बरवाला रवि पथ :

आठ जगह जली पराली, बरवाला में ज्यादा

जिले में पराली जलाने के मामले तेजी से आ रहे हैं। बुधवार को जिले में आठ मामले रिकार्ड दर्ज किए गए हैं। इसमें बरवाला में तीन जगह सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले आए। इसी प्रकार उकलाना, नारनौंद, अग्रोहा और हांसी में पराली जलाई गई। कृषि विभाग की तरफ से पराली जलाने का रिकार्ड दर्ज होने के बाद उन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।जिले में पराली जलाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कृषि विभाग की तरफ से इनको रोकने के लिए लगातार प्रयास भी चल रहे हैं। सैटेलाइट के जरिए जिले में बुधवार को आठ जगह आग लगने का पता चला है। टीमें आग लगने की घटना पराली से है या अन्य कारण है उसका पता लगाएंगी। यदि पराली की घटना है तो किसानों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। किसानों की तरफ से पराली जलाने की अभी तक 55 घटनाएं रिकार्ड की जा चुकी हैं। कृषि विभाग की तरफ से इन किसानों पर एक लाख रुपये ऊपर का जुर्माना भी लगाया है। बुधवार को बरवाला में तीन, उकलाना में दो, नारनौंद, अग्रोहा और हांसी में एक-एक आग की घटना हुई।

 

बरवाला

ग्रामीण सफाई कर्मियों का धरना 16वें दिन भी जारी

बरवाला में ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों का बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 16वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता सुंदर चौहान ने की व संचालन ब्लॉक प्रधान सचिन ने किया। धरने को समर्थन देने के लिए खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव रोहतास राजली, विकलांग अधिकार मंच के राज्य महासचिव ऋषिकेश राजली, गांव ज्ञानपुर के सरपंच मनजीत, दलवीर सिंह जुगलान आदि कर्मचारियों के बीच पहुंचे। ब्लॉक प्रधान सचिन ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर 26 अक्तूबर को करनाल में एक राज्य स्तरीय रैली होगी। जिसमें बरवाला से सभी गांवों के सफाई कर्मचारी भाग लेंगे। इस दौरान नीता, महावीर, जगदीश, नरेश राजली, बलवान, सावित्री, कमलेश, अमरनाथ, बिमल व माया देवी आदि मौजूद रहे।

 

बरवाला

सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी के खाते से उड़ाए 49400 रुपये

सैनिक छावनी के सामने आदर्श कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी मामो देवी के खाते से धोखाधड़ी कर 49400 रुपये निकाल लिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आदर्श कॉलोनी में रहने वाली मामो देवी का कहना है कि 21 अक्तूबर को बेटे को डेबिट कार्ड दिया था। उसको कहा था कि खाते से रुपये निकाल लाना। वह सुबह 8 बजे सातरोड खास गांव के पीएनबी के एटीएम में गया। कार्ड डाला मगर रुपये नहीं निकले। इसके बाद पास ही एसबीआई के एटीएम में गया वहां पर पहले से एक आदमी मौजूद था। आरोप है कि उक्त आदमी ने धोखाधड़ी से बेटे से डेबिट कार्ड बदल लिया। इसके बाद खाते से तीन बार में 49400 रुपये निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags: , ,