विधानसभा नलवा एक नजर-ताजा खबर

October 26, 2023

नलवा रवि पथ :

सड़क निर्माण न होने के कारण आजाद नगर गली नंबर 4 की महिलाओं ने किया रोड जाम

सड़क निर्माण न होने पर बुधवार सुबह आजाद नगर गली नंबर 4 की महिलाओं ने रोड जाम कर दिया। महिलाओं की मांग थी कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किया जाए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर जाम को खुलवाया गया। नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। महिलाओं ने बताया कि उनकी गली को बनाया जाना है। ठेकेदार ने करीब 4 महीने से पुरानी बनी ब्लॉक की सड़क को उखाड़ रखा है। मगर अभी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। इस कारण से गली के लोगों को काफी परेशानी आ रही है। सड़क के उखाड़े जाने से यहां रोज हादसे हो रहे हैं। इसके अलावा घरों में भी दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। दिनभर गली में धूल उड़ती रहती है जिससे आने-जाने वालों को भी परेशानी होती है।

 

नलवा

नशे, साइबर क्राइम के खिलाफ डीएसपी ने किया जागरूक

डीएसपी विनोद शंकर ने ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत थाना आजाद नगर क्षेत्र में गांव गंगवा का दौरा किया। पुलिस उप अधीक्षक ने गांव के लोगों से मुलाकात कर गांव के नागरिकों की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा व उसके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। गाँव के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया । नशे की लत से होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान कि भरपाई करना बेहद कठिन है। नशे के कारण व्यक्ति का सामाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है। जो लोग नशे की लत में पड़ चुके हैं उन्हें नशे पर काबू पाने के लिए बस इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। पुलिस उप अधीक्षक ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे नशे के साथ अपराध से भी दूर रहें व आपसी गुटबाजी से बचें। गांव में भाईचारा बना कर रखें। अगर गांव में कोई अनजान या अपराधिक किस्म का व्यक्ति हो और यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता हो तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। किसी भी आपात स्थिति में आप डायल 112 पर काल कर सकते हैं और डायल 112 पर कोई भी गलत सूचना न दें।

 

नलवा

पूर्णिमा को हवन कराने का दिलाया संकल्प

मंगाली के दादी गौरी मंदिर में चल रहे शिव- शक्ति महायज्ञ का समापन हो गया। नीलकंठ से आए हरि ओम महाराज ने कहा कि विश्व में जैविक हथियारों का चलन बढ़ने के साथ ही मानव जाति पर बहुत बड़ा खतरा पैदा हो गया है। को रोना महामारी इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने मंगाली के लोगों को संकल्प भी दिलवाया कि वे हर पूर्णिमा को अपने-अपने घरों में हवन जरूर करेंगे। इस अवसर पर वीरेंद्र चौधरी, बलवंत जोगी, बलराज सिंह, सुभाष मांजू, जोगेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, संजय कुमार, अमित कुमार, रामनिवास गोदारा, चंद्रभान, दलबीर धीरणवास, सुमित्रा मंगाली, रामेहर जोगी, ज्योतिषाचार्य देव शर्मा, जेपी गोयल, महंत राहुल शर्मा, पवन राजपूत, दिलबाग बिश्नोई का सहयोग रहा।

 

नलवा

रागनी गायन में तमन्ना प्रथम

नलवा के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा तमन्ना ने गंगवा में आयोजित रागनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रवक्ता अशोक वशिष्ठ ने बताया कि छठी से आठवीं वर्ग में भी स्कूल की छात्रा वैष्णवी प्रथम स्थान पर रह चुकी है। तमन्ना व प्रवक्ता सतीश बलमिया को प्रधानाचार्या निर्मल बाला सिहाग, एईओ महेंद्र भादू, डा. प्रवीण कादियान ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया।

Tags: , , ,