विधानसभा बरवाला एक नजर – ताजा खबर

January 8, 2024

बरवाला/रवि पथ :

निकाह करने के अरमान कोयले की अंगीठी के धुएं में उड़े

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के निवासी 29 साल के तबरेज को दो दिन बाद गांव जाना था। उसे निकाह करने के लिए लड़की देखने जाना था, लेकिन गांव जाने से पहले ही अंगीठी से निकले कोयले के धुएं में निकाह करने के अरमान हवा हो गए। दम घुटने के कारण उसकी और उसके साथी की मौत हो गई। यह कहना है मृतक तबरेज के पिता मोहम्मद सागिर का। उन्होंने बताया कि लड़की पसंद आने पर इसी साल बेटे का निकाह करना था, रब को शायद कुछ और ही मंजूर था। अब बेटे की अर्थी को कंधा देना पड़ेगा।सातरोड़ कलां गांव में किराये के मकान पर रहने वाले मनोज ने बताया कि शिवधनी और तबरेज दोनों एक कमरे में रहते थे। साथ वाले कमरे में मैं और एक अन्य साथी रहता है। मेरे साथ रहने वाला साथी किसी काम से बाहर गया हुआ था। जिस कमरे में तबरेज रहता था उस कमरे के अंदर न खिड़की थी और न ही रोशनदान। शनिवार रात करीब 10 बजे दोनों खाना खाने के बाद कमरे के अंदर चले गए। उन्होंंने सोने से पहले कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जला ली और उसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। रात को कोयले से निकलने वाले धुएं के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।

बरवाला

अक्षत वितरण के दौरान लोग कर रहे श्रीराम का घोष

श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या से आये अक्षत के वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी है। इस अभियान के सहसंयोजक राजन चावला ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण के लिए आए पीले अक्षत, राममंदिर का चित्र व पत्र वितरण को लेकर शहर के लोगों में काफी उत्साह है। शहर को पांच भागों में बांट कर उनके संयोजक व सह संयोजक बनाकर निमंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में उनके साथ सामाजिक व धार्मिक संगठन व कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर सहयोग व समर्थन कर रहे हैं। अभियान समिति के पदाधिकारियों ने आह्वान किया है कि 22 जनवरी को शहर के प्रत्येक मंदिर में आरती भजन कीर्तन होगा व प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

 

बरवाला

मजदूरों को अभी तक मानदेय नहीं देने का आरोप

गांव बहबलपुर में मनरेगा के मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव बहबलपुर में मुख्यमंत्री आए थे, उस दौरान मनरेगा मजदूरों से काम करवाया गया था, उसके आज तक भी उनकी मजदूरी का पैसे नहीं दिया गया हैं। मांगने पर टालमटोल कर देते हैं। इसलिए 15 जनवरी को जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। यह बात मजदूरों ने अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी के आह्वान आयोजित सभा में कहीं। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी के आह्वान पर रविवार को खेत मजदूरों के संगठन नेताओं ने 15 जनवरी को हिसार में होने वाले प्रदर्शन को लेकर विभिन्न गांवों में सभाएं की। इस दौरान गांव राजली, बाडो पट्टी, बहबलपुर, सिंधड़ व खरकड़ी आदि गांवों में मजदूर नेताओं ने सभाएँ की। यूनियन के जिला संयोजक रोहतास राजली ने कहा कि मनरेगा एक्ट 2005 देश की गरीब ग्रामीण जनता को आर्थिक और सामाजिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए बनाया गया था, ताकि जो लोग हर तरह से शोषित-पीडित व दबे कुचले हैं उनको मान-सम्मान से जीने का हक मिल सके। उन्हें दो वक्त की रोटी समय पर मिल सके। परन्तु सरकार ने पूरे मनरेगा एक्ट को ही पगूं बनाकर रख दिया। मीटिंगों में मजदूरों ने कहा की उन्हें काम मांगते हुए काफी समय हो गया परन्तु हमें काम नहीं मिल रहा, ना ही बेरोजगारी भत्ता मिल रहा और अब तक किए हुए काम के पैसे भी बकाया हैं। इस दौरान सुशीला बहबलपुर, महिंद्रो बाडो पट्टी, शकुंतला, सुमन राजली, अशोक कुमार, सुरेंद्र सिंह, बदन सिंह, सुरजभान, धर्मा खरकड़ी मौजूद रहे।

 

बरवाला

दुर्गा मंदिर में हुआ बुजुर्गों का सम्मान समारोह

अखिल भारतीय सेवा संघ की महिला शाखा द्वारा रविवार को शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित नव ज्योति दुर्गा मंदिर में बुजुगों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेवा संघ की महिला शाखा द्वारा काफी संख्या में वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व विधायक वेद नारंग ने शिरकत की। अध्यक्षता महेंद्र सेतिया ने की। मुख्य प्रवक्ता के रूप में कार्यक्रम में रणधीर सिंह धीरू मौजूद रहे। इस दौरान वशिष्ठ अतिथि नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, मुनीष गोयल, गौरव चोपड़ा व संजना सातरोड कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरमैन निशु वाधवा रही। अतिथियों ने बुजुगों को शाल ओढाकर उनसे आशीर्वाद लिया। मंच संचालन वार्ड 3 के पार्षद राजा महता ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र चुघ, सुषमा महता, गुरमेल कौर व अखिल भारतीय सेवा संघ की सदस्य मौजूद रही।

Tags: , , , , , ,