विधानसभा नारनौंद एक नजर -ताजा खबर

December 19, 2023

विधानसभा नारनौंद रवि पथ  :

कांग्रेस की परिवर्तन रैली 30 को बास में

  1. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलवंत मोर ने बताया कि गांव बास की अनाज मंडी में 30 दिसंबर को हाथ से हाथ जोड़ो परिवर्तन रैली आयोजित की जाएगी। इसमें मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश शिरकत करेंगे। रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग भाग लेंगे। इसके लिए गांव गांव जाकर लोगों को न्यौता देने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर सूरज सिंह, नरेश उगालन, डॉ. दिलबाग मोठ आदि मौजूद थे।

नारनौंद

सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए चलाएंगे जागरूकता अभियान : शर्मा

पेटवाड़ रोड पर स्थित परशुराम धर्मशाला में ब्राह्मण सतरोल खाप की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सतरोल ब्राह्मण खाप के प्रधान रामअवतार शर्मा ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण खाप की कमेटी का गठन करना था। इस कमेटी में बिशनलाल गौतम को खाप का संरक्षक बनाया गया। खाप के प्रधान राम अवतार शर्मा ने बताया कि समाज में फैली बुराइयों को मिटाने के लिए खाप जल्द ही अभियान चलाएगी और लोगों को जागरूक करेगी। खाप का विस्तार करने के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नरेश शर्मा बास को वरिष्ठ उप प्रधान बनाया गया है, सचिव सुरेंद्र शर्मा उगालन, उप प्रधान हरी निवास, महेश गौतम व जय भगवान उगालन को बनाया गया। कोषाध्यक्ष सतबीर शर्मा भैणी अमीरपुर को बनाया गया। प्रवक्ता कवल शर्मा सुलचानी, सलाहकार रवि शर्मा पाली, सह कोषाध्यक्ष बलजीत राजथल, दीनदयाल गगन खेड़ी, बहादुर कागसर, सोमेंद्र मौहला, बडछप्पर बलजीत शर्मा, भूपेंद्र सुलचानी, रामपाल शास्त्री, ओम प्रकाश, सतबीर फौजी आदि सदस्य बनाए गए। बैठक में दिनेश व्यास, कुलदीप गौतम, पवन, जगमेंद्र व मंगत राम आदि ने भाग लिया।

नारनौंद

सरकार नागरिकों को घर बैठे उपलब्ध करवा रही योजनाओं का लाभ : सिंधु

भाजपा नेता अजय सिंधु ने कहा कि भाजपा की सरकार पिछले 9 वर्षों से प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम कर रही है और गरीब परिवारों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की। जिनका लाभ पात्र परिवारों को घर बैठे उपलब्ध करवाया जा रहा है। अजय सिंधु सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोहला तथा भकलाना गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।विकसित भारत संकल्प यात्रा के हल्का प्रभारी जयवीर माजरा, जिला पार्षद विजेंद्र खरब, संजय खरब, बीडीसी सदस्य नीतू रानी, सरपंच धर्मवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य
व्यक्ति मौजूद रहे।भाजपा नेता सिंधु ने कहा कि आयुष्मान तथा चिरायु आयु योजना गरीब परिवारों के लिए लाइफ लाइन साबित हो रही है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा एक लाख 20 हजार वार्षिक आय वाले परिवारों को पांच लाख रुपए की राशि तक बीमारियों का इलाज निशुल्क इलाज प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र परिवारों को रसोई गैस चूल्हे व सिलेंडर सहित पूरी किट उपलब्ध करवाई जा रही ही है ताकि उनकी रसोई को धुआं मुक्त किया जा सके। लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास अजय सिंधु ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से पहले नारनौंद हलके में एक भी सरकारी महाविद्यालय नहीं था लेकिन आज चार महाविद्यालय है। इनमें हजारों छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनके अलावा शिक्षा के विस्तार को लेकर कई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी खुलवाए गए हैं। हमारा प्रयास हलके का तेजी से विकास करवा कर लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। विभिन्न प्रतियोगिताओं की प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 60 वर्ष आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता प्रमाण पत्र भी सोंपे तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत काफी परिवारों को रसोई गैस, चूल्हे व सिलेंडर दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय सिंधु ने उपस्थित जन समूह को भारत की एकता वह अखंडता को बनाए रखना तथा विकसित भारत की संकल्प को साकार करने में योगदान देने की शपथ भी दिलवाई।

नारनौंद

नाबालिग को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

नारनौंद उपमंडल के एक गांव में जींद जिले के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिगा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। हांसी महिला पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने, अश्लील वीडियो बनाने, वीडियो को वायरल करने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।महिला पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह जींद जिले के एक गांव की रहने वाली है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसको नारनौंद क्षेत्र के एक गांव में बंधकर बनाकर रखा और बंधक बनाने के बाद आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। पीड़िता का कहना है कि नशीला पदार्थ पीने के को बाद वह बेसुध हो गई थी। पुलिस दिए बयान में पीड़िता का कहना है कि बेसुध हालात में एक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाई।पीड़िता का आरोप है कि होश आने पर जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों ने उसको जान से मारने की भी धमकी दी है। साथ ही आरोपियों पर पीड़िता ने जबरदस्ती शादी करने का आरोप लगाया है। फिलहाल हांसी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर परमजीत, वतन, जस्सा व एक अन्य के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags: , ,