विधानसभा नलवा एक नजर- ताजा खबर

December 31, 2023

नलवा रवि पथ :

क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाएं

आजाद नगर स्थित अमरदीप कॉलोनी में चोरों ने बंद आवास को निशाना बनाया। चोर घर से लाखों रुपये की नकदी, 16 तोले सोने के जेवरात और चांदी का लड्डू गोपाल चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अमरदीप कॉलोनी निवासी नीतू सिंगल ने आजाद नगर थाना पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि सभी परिजन 27 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में परिचित के पास गए थे। घर के दरवाजों पर ताला लगा था। शुक्रवार दोपहर जब वह घर लौटे तो देखा कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा था। कमरों के अंदर रखा सामान बिखरा था। चोर घर से सवा लाख रुपये की नकदी, 16 तोला सोने के जेवरात, ढाई किलोग्राम चांदी के जेवरात, चांदी के 90 सिक्के और चांदी का लड्डू गोपाल चोरी कर ले गए। केस दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

नलवा

मिठाई की दुकान से हजारों की नकदी चोरी

मंगाली सूरतियां गांव स्थित एक मिठाई की दुकान से चोर हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। पता चलने पर मंगाली आकलान निवासी संजीव कुमार ने आजादनगर थाना पुलिस में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि मंगाली सूरतियां में उनकी मिठाई की दुकान है। शनिवार सुबह जब वह दुकान पर गए तो शटर पर लगा ताला टूटा था। चोर दुकान से 5,000 की नकदी चोरी कर ले गए।

 

नलवा

तीन घरों व एक दुकान से नकदी, गहने चोरी

कैमरी रोड स्थित अमरदीप कॉलोनी वासी नीतू सिंगल की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। नीतू सिंगल ने बताया कि अपने बेटे अंश के सिा घर को लॉक करके महेंद्रगढ़ चली गई थी। 30 दिसंबर को लौटकर आई तो देखा की लॉक टूटे हुए हैं। अंदर जाकर देखा तो 1.25 लाख कैश, 16 तोला सोने के गहने, ढाई किलोग्राम चांदी के गहने, चांदी का लड्डू गोपाल, 90 चांदी के सिक्के चोरी मिले थे। इधर, भिवानी रोहिल्ला में एचएयू से रि. कर्मी रामकुमार के घर चोरी हुई है। प्रवीण कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर को घर लॉक करके रोहतक चले गए थे। 28 दिसंबर को लौटकर आए थे। सभी लॉक टूटे मिले थे। घर में से चोर एक सोने की चेन, चार अंगूठी, कान की बालियां, जंजीर, चांदी की पाजेब, चेन, चुटकी, बालियां व 40 हजार रुपये चुराकर ले गए।

नलवा

गुरुकुल शिक्षा प्रणाली संस्कारों की जननी है : स्वामी आर्यवेश

गुरुकुल धीरणवास का 51वां वार्षिकोत्सव प्रात यज्ञ से शुरू हुआ। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान व गुरुकुल के कुलपति स्वामी आर्यवेश ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गुरुकुल शिक्षा प्रणाली संस्कारों की जननी है। गुरुकुलों में मानव निर्माण के साथ-साथ संस्कृति को बचाने व ऋषियों की परंपरा को आगे बढ़ाने के कार्य भी किये जा रहे हैं। गुरुकुल धीरणवास के अध्यक्ष स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को मजबूत किया जाए, क्योंकि
लार्ड मैकाले की शिक्षा प्रणाली से हम नैतिक रूप से सक्षम व्यक्ति तैयार नहीं कर सकते।
विशिष्ट अतिथि पूनिया कंस्ट्रक्शन के मालिक बनवारी लाल ने छात्रावास बनाने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि रणबीर गंगवा के प्रतिनिधि संजीव गंगवा ने कहा कि युवाओं को संस्कारित करने की जरूरत है। ऋषि दयानंद की जयकार हुई। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सत्यवीर वर्मा, हरियाणा राज्य गोशाला के अध्यक्ष शमशेर आर्य, पूनिया खाप के प्रधान शमशेर नंबरदार, अशोक आर्य आदि रहे।

 

नलवा

एनएसएस शिविर में हुई नेत्र जांच, योग करना भी सिखाया

महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज भिवानी रोहिल्ला में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके पांचवें दिन शनिवार को कॉलेज में आंखों की जांच के लिए शिविर लगाया गया। इसमें छबीलदास मेमोरियल अस्पताल बालसमंद के डॉ. अजय तिवारी और उनकी टीम ने कई छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया। एनएसएस की प्रभारी ज्योति वर्मा के नेतृत्व में 40 स्वयंसेविकाओं ने भी इस शिविर में हिस्सा लिया। वहां दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया।
इसमें एनसीसी कैडेट प्रमिला ने वज्रासन, सिद्धासन, धनुरासन, सर्वांगासन, ताड़ासन, चक्रासन आदि का अभ्यास कराया। महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ. नीलम प्रभा ने योग का महत्व बताया। प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि एनएसएस शिविर की गतिविधियों में भाग लेने वाले विधार्थी लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते हैं।

नलवा

शौर्य का आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम में चयन

शहर के छात्र शौर्य दहिया का चयन इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम में हुआ है। शौर्य 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है। इससे पहले भी शौर्य दहिया ने एनटीएस परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। 11वीं क्लास में ही पहले ही प्रयास में एनडीए पेपर भी क्लियर कर लिया था। शौर्य ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों, अपने प्रेरणास्त्रोत स्वर्गीय दादा सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. सूर्यकांत दहिया, समाज सुधारक दादी निर्मला दहिया, माता-पिता को दिया है। शौर्य के पिताजी पवमान दहिया व्यवसायी और माता कविता दहिया अध्यापिका हैं।

नलवा

एचयू का रिटायर्ड कर्मी गया था बाहर, घर से नकदी और गहने चोरी

गांव भिवानी रोहिल्ला में मकान मालिक 12 दिन से रोहतक में रह रहे अपने बेटे के पास गया हुआ था। चोरों ने बंद मकान को टारगेट बनाते हुए ताला तोड़कर 65 ग्राम सोना, १0 ग्राम चांदी और 40 हजार रुपये चोरी कर लिए। इन गहनों की कीमत करीब चार लाख रूपये हैं । सदर थाना पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव भिवानी रोहिल्ला के प्रवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि 16 दिसंबर को वो अपने मकान के गेट पर ताला लगाकर परिवार सहित रोहतक गया था। वीरवार को जब वो वापस घर आए तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। मकान से सोने की 20 ग्राम चेन, सोने की 20 ग्राम की चार अंगूठी, 10 ग्राम की दो कानों की बाली, एक जजीरा 15 ग्राम, चांदी की पजेब 50 ग्राम की, चांदी की चेन 40 ग्राम की, कानों की बाली 10 ग्राम की और 40 हजार रुपये चोरी मिले।

Tags: , , , , ,