विधानसभा नारनौंद एक नजर-ताजा खबर

December 20, 2023

नारनौंद रवि पथ :-

कांग्रेस की परिवर्तन रैली 30 को बास में, दीपेंद्र हुड्डा होंगे मुख्य वक्ता

गांव बास की अनाज मंडी में 30 दिसंबर को हाथ से हाथ जोड़ो परिवर्तन रैली आयोजित की जाएगी। इसमें मुख्यअतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शिरकत करेंगे। यह जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर कुलवंत मोर ने दी। उन्होंने बताया कि परिवर्तन रैली को लेकर लोगों में लोगों में उत्साह है क्योंकि भाजपा के शासन में सभी वर्ग दुखी है। विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी और योजनाओं के नाम पर लोगों के हाथों में कागजात थमा रखे हैं। प्रदेश में बेरोजगारों की फौज बढ़ गई है। सरकार कौशल रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ छलावा कर रही है। जो युवा रोजगार के लिए सड़कों पर हैं। सरकार उन पर लाठियां बरसाने का काम कर रही है। लोगों में भाजपा सरकार के प्रति गहरा रोष बना हुआ है।उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को बास की अनाज मंडी में हाथ से हाथ जोड़ो परिवर्तन रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली के बाद प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सूरज सिंह, नरेश उगालन, डॉ. दिलबाग मोठ इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद रहे।

नारनौंद

बस स्टैंड पर धर्मशाला में बैठे 3 व्यक्तियों के साथ मारपीट, केस दर्ज

गांव पुट्ठी के बस स्टैंड की धर्मशाला में बैठे 3 व्यक्तियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक नामजद सहित 2 के खिलाफ केस दर्ज कर्ज शुरू कर दी है। गांव पुट्ठी निवासी राजपाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। एक दिसम्बर की शाम करीब साढ़े 8 बजे वह, बिजेंद्र व सतपाल गांव के बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में बैठे हुए थे। उसी दौरान मोहित व एक अन्य अज्ञात युवक गाड़ी में सवार होकर आए और उनके पास आकर गाड़ी रोक कर गाडी की डिग्गी से दोनों ने डंडे व बिंडे निकाले और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बिजेंद्र व सतपाल उसको छुड़वाने लगे तो बिजेंद्र व सतपाल के साथ भी डंडों से मारपीट करने लगे । लड़ाई झगड़े का शोर सुनकर राहगीर आ गए और उन्होंने बड़ी मुश्किल से उन तीनों को छुड़वाया। जिसके बाद उनको इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले गए जहां से नहीं हिसार रेफर कर दिया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इस लडाई झगड़े में मोबाईल फोन व नम्बरदार की मोहर भी टूट गई है।

 

नारनौंद

सरकार पर लगाया निजीकरण को बढ़ावा देने का आरोप

अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने गेट मीटिंग के माध्यम से सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।उपमंडल अधिकारी के माध्यम से चीफ हिसार को पत्र सौंपा। इसी संदर्भ में नारनौंद सब डिवीजन में गेट मीटिंग की। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष भूपेंद्र पुनिया ने की एवं मंच संचालन सचिव विशाल लोहान ने किया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों बिजली विभाग ने हिसार सर्कल के अंतर्गत कुछ फीडर ठेकेदार के हवाले कर दिए । इससे साफ है कि सरकार कर्मचारियों के विरोध में है और निजीकरण को बढ़ावा दे रही है।इस रोष प्रदर्शन में अशोक, यशवीर लोहान, सुभाष, सुरेश, मनोज, संदीप, अमन, दिलबाग, कुलदीप, अक्षय, संदीप खर्ब, प्रवीन चौहान, कुलविंदर, दलजीत पेटवाड़, संदीप, अमरजीत पेटवाड़, प्रदीप शर्मा, मनदीप थुराना व सुमित आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

नारनौंद

नर्सिंग स्टाफ ने काले बिल्ले लगा जताया रोष

विभिन्न लबित मांगों को लेकर 15 से 20 दिसम्बर तक प्रदेशभर का नर्सिंग कैडर काले बैज लगाकर सांकेतिक रोष प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में सोरखी सी.एच.सी. में भी नर्सिंग स्वफकाले बैज लगाकर अपना विरोध दर्ज करवा रहा है। मंगलवार को भी सी.एच.सी. सोरखी पर नर्सिंग अधिकारियों ने काले बैज लगाकर रोष प्रदर्शन किया। नर्सिंग अधिकारी संतोष व रजनी ने बताया कि सभी प्रकार को चुनौतियों का सामना करते हुए रोगियों को जीवन रक्षा के अपने लक्ष्य को मद्देनजर रखते हुए हर पल सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करने बाला प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत नर्सिंग अमला अपनी मांगों व समस्याओं का समाधान करवाने को विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर दिया गया है। नर्सिंग अधिकारियों की मांगों व समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते इस नर्सिंग स्वफ को आंदेलन की राह पकड़ने को मजबूर होना पड़ा है।उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि नर्सिंग कैडर को केंद्र की तर्ज पर 7200 रुपए नर्सिंग अलाऊंस दिया जाए व नर्सिंग कैडर को केंद्र की तर्ज पर ग्रुप बी में शामिल किया जाए। यदि सरकार ने समय रहते उनको मांगों को पूरा नहीं किया तो वे आगामी रणनीति निधारित कर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

नारनौंद

टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाव के लिए बच्चों को लगाई वैक्सीन

5 व 10 वर्ष के बच्चों व 16 साल आयु के किशारों को टिटनेस व अडल्ट डिप्थीरिया से बचाव के लिए डी.पी.टी. व टी.डी. वैक्सीन लगाई गई। सब सैंटर की ए.एन.एम. गीता ने बताया कि न्यूमोकोकल कॉनजुगेट वैक्सीन के साथ ही अब टिटनेस व अडल्ट डिप्थीरिया की वैक्सीन भी लगाई जा रही है।

Tags: , ,