विधानसभा उकलाना एक नजर-ताजा खबर

February 2, 2024

 उकलाना/ रवि पथ :

जेजेपी उकलाना इकाई की कार्यकारिणी गठित

जननायक जनता पार्टी उकलाना हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इसकी घोषणा की है। अनिल बालकिया ने बताया कि हलका उकलाना कार्यकारिणी में सुल्तान सिंह नया गांव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलबाग सौथा, विनोद सिंह सिवानी बोलान, रामफल ढिल्लो पाबड़ा, सूरजभान ढाड, कप्तान सिंह सरसाना, भूपेंद्र शर्मा अग्रोहा, अमरजीत कनोह, बलजीत उकलाना गांव, बीरू राम बुढ़ाखेड़ा, सुभाष नम्बरदार गांव सबरवास को उपप्रधान की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा नेकीराम श्योराण गांव दौलतपुर को प्रधान महासचिव, शमशेर गीगा गांव किरोड़ी, विजेंद्र कुंडू गांव किनाला, कुलदीप कसवां गांव चमारखेड़ा, नन्हू सुरेवाला, सतीश लाखट गांव बधावड़, बलजीत मलिक ब्यानाखेड़ा, धन्नी राम गांव खरकड़ा, जयसिंह नैन गांव कुलेरी, राजबीर ठेकेदार गांव गैबीपुर, भूपेन्द्र बोबुआ को महासचिव, रामकेश केसी गांव मतलौढा, संजय बिश्नोई गांव लांधड़ी, महेंद्र पूनिया गांव श्यामसुख, बलवान गांव साहू, सोनू जांगड़ा गांव हसनगढ़, बलजीत गांव इशरहेड़ी, मनोज गांव
खेदड़, संदीप गांव भैणी बादशाहपुर, कुलबीर रेढू गांव बालक, भगतु गांव पनिहारी को सचिव व सुनील ब्लॉक समिति मेंबर ज्ञानपुरा, दीपक लाठर गांव सरहेड़ा, उदयबीर गांव भाडा, संदीप नैन गांव लितानी, जसबीर सहरावत गांव बिठमड़ा, अनिल पूनिया गांव खरक पूनिया, जिदिया गांव प्रभुवाला, राजेश पहलवान गांव बनभौरी, अभिषेक गांव सन्दलाना, बलवान मदनपुरा को सह सचिव बनाया गया है। इसके अलावा सुभाष गांव भेरी अकबरपुर को संगठन सचिव, जगदीप कुंडू गांव खैरी को प्रचार सचिव, गुलाब सिंह गांव किरमारा को सह प्रचार सचिव, जगदीप सिंह गांव कल्लर भैणी की कोषाध्यक्ष व प्रेम खटक गांव गैबीपुर को आई.टी. इंचार्ज बनाया गया है। हल्का कार्यकारिणी में राजीव छान, देवेंद्र उर्फ काला सन्दोल, धर्मपाल गांव नंगथला, राममेहर कुंडू गांव पाबड़ा, रामपाल गांव कुन्दनपुरा, कृष्ण गांव मदनपुरा, वेदप्रकाश गांव शंकरपुरा, ओमप्रकाश गांव मुगलपुरा, वीरेंद्र पूनिया गांव किराड़ा, कुलदीप गांव ढाणी चहल को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

उकलाना

रीना भट्टी ने देश का सर गौरव से ऊंचा किया : बहादुर नंगथला

प्रदेश अध्यक्ष ओड समाज हरियाणा भाजपा एवं हलका उकलाना के वरिष्ठ भाजपा नेता बहादुर सिंह नंगथला ने पर्वतारोही रीना भट्टी के गांव बालक में पहुंचकर उन्हें विजय भव का आशीर्वाद दिया। बहादुर नंगथला ने कहा कि माउंट एलब्रुस को मात्र 24 घंटे में दोनों तरफ से फतह करके हिमपुत्री रीना भट्टी ने देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटियों पर गर्व है कि वह आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही है। बहादुर सिंह का बालक गांव में पहुंचने पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण रेढू एवं ग्रामीणों द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। बहादुर सिंह नांगथला ने पर्वतारोही रीना भट्टी की आर्थिक सहायता करते हुए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश नैन ,गांव के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण रेढू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।गांव बालक में पर्वतारोही रीना भट्टी के सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश नैन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे गांव सहित देश और प्रदेश के लोग इस बेटी पर गर्व कर रहे हैं जिन्होंने इतना नाम कमाया है। नरेश नैन ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली मदद के साथ-साथ वह निजी तौर पर भी रीना भट्टी की आर्थिक मदद करेंगे। नरेश ने कहा कि पर्वतारोही के लिए सरकार द्वारा एक पॉलिसी बनाई गई है लेकिन उन्हें जो जानकारी मिली है कि उसे पॉलिसी में कुछ सुधार की आवश्यकता है जिसको लेकर वह स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय में बात करेंगे और पॉलिसी में सुधार करवाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पर्वतारोही को सरकार की पॉलिसी का फायदा मिले इसके लिए सुझाव देंगे और उन पर सरकार द्वारा अमल भी किया जाएगा।
बालक गांव के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण रेढू ने गांव की चौपाल में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से यह बेटी एक बार फिर से माउंट एवरेस्ट फतह करेगी और देश-प्रदेश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पर्वतारोही रीना भट्टी का सहयोग करेंगे और धन की कमी के कारण बेटी के विजय रथ का पहिया नहीं रुकने देंगे।

 

उकलाना

नवनियुक्त पदाधिकारी अपने कर्तव्य का ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे : अनिल बालकिया

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, श्रम मंत्री अनूप धानक, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह,प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी,जिला प्रभारी मा. ताराचंद, जिलाध्यक्ष अमित बूरा से विचार विमर्श के उपरान्त जेजेपी के उकलाना हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इसकी घोषणा की है। अनिल बालकिया ने बताया कि हलका उकलाना कार्यकारिणी में सुल्तान सिंह नया गांव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलबाग सौथा, विनोद सिंह सिवानी बोलान, रामफल ढिल्लो पाबड़ा, सूरजभान ढाड, कप्तान सिंह सरसाना, भूपेंद्र शर्मा अग्रोहा, अमरजीत कनोह, बलजीत उकलाना गांव, बीरू राम बुढ़ाखेड़ा, सुभाष नम्बरदार गांव सबरवास को उपप्रधान की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा नेकीराम श्योराण गांव दौलतपुर को प्रधान महासचिव, शमशेर गीगा गांव किरोड़ी, विजेंद्र कुंडू गांव किनाला, कुलदीप कसवां गांव चमारखेड़ा, नन्हू सुरेवाला, सतीश लाखट गांव बधावड़, बलजीत मलिक ब्यानाखेड़ा, धन्नी राम गांव खरकड़ा, जयसिंह नैन गांव कुलेरी, राजबीर ठेकेदार गांव गैबीपुर, भूपेन्द्र बोबुआ को महासचिव, रामकेश केसी गांव मतलौडा, संजय बिश्नोई गांव लांधड़ी, महेंद्र पूनिया गांव श्यामसुख, बलवान गांव साहू, सोनू जांगड़ा गांव हसनगढ़, बलजीत गांव इशरहेड़ी, मनोज गांव खेदड़, संदीप गांव भैणी बादशाहपुर, कुलबीर रेढू गांव बालक, भगतु गांव पनिहारी को सचिव व सुनील ब्लॉक समिति मेंबर ज्ञानपुरा, दीपक लाठर गांव सरहेड़ा, उदयबीर गांव भाडा, संदीप नैन गांव लितानी, जसबीर सहरावत गांव बिठमड़ा, अनिल पूनिया गांव खरक पूनिया, जिदिया गांव प्रभुवाला, राजेश पहलवान गांव बनभौरी, अभिषेक गांव सन्दलाना,बलवान मदनपुरा को सह सचिव बनाया गया है। सुभाष गांव भेरी अकबरपुर को संगठन सचिव, जगदीप कुंडू गांव खैरी को प्रचार सचिव, गुलाब सिंह गांव किरमारा को सह प्रचार सचिव, जगदीप सिंह गांव कल्लरभैणी की कोषाध्यक्ष व प्रेम खटक गांव गैबीपुर को आईटी इंचार्ज बनाया गया है। हल्का कार्यकारिणी में राजीव छान, देवेंद्र उर्फ काला सन्दोल, धर्मपाल गांव नंगथला, राममेहर कुंडू गांव पाबड़ा, रामपाल गांव कुन्दनपुरा, कृष्ण गांव मदनपुरा, वेदप्रकाश गांव शंकरपुरा, ओमप्रकाश गांव मुगलपुरा, वीरेंद्र पूनिया गांव किराड़ा, कुलदीप गांव ढाणी चहल को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।अनिल बालकिया ने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारी अपने कर्तव्य का ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे तथा पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए युगपुरूष चौधरी देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने का काम करेंगे।

 

उकलाना

हिमपुत्री रीना भट्टी के मिशन 2024 “फतेह एवरेस्ट” में मदद के लिए भी आगे बढ़े हाथ

हिमपुत्री के नाम से विख्यात जिला हिसार के बालक गांव की बेटी रीना भट्टी अब मिशन 2024 “फतेह एवरेस्ट” को लेकर तैयारी में जुट गई है। इस बार रीना भट्टी धौलागिरी और माउंट एवरेस्ट को एक साथ फतह करने के लिए मार्च में अपने मिशन की शुरुआत करेगी। इससे पहले रीना भट्टी मात्र 24 घंटे में माउंट एलब्रूस को दोनों ओर से फतह कर भारत की पहली महिला होने का खिताब अपने नाम कर चुकी है। जैसा की सबको ज्ञात है कि पर्वतारोहण बहुत महंगा खेल बताया जाता है और लगभग हर खिलाड़ी को इस खेल में विजय पाने के लिए आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है जिसमें हर कदम पर धन की कमी आड़े आती रहती है। एक साथ दो मिशन पूरा करने के लिए रीना भट्टी के सामने भी इस बार आर्थिक कमी की चुनौती सामने खड़ी है दोनों चोटियों धौलागिरी और माउंट एवरेस्ट को फतह करने के लिए करीब 40 लाख रुपए का खर्च आएगा जिसको लेकर अब रीना भट्टी ने क्षेत्र व आसपास के लोगों से मदद की अपील की है। इस अपील के बाद न केवल उनके गांव बालक बल्कि ब्लॉक , ज़िले और प्रदेश भर से लोग हिमपुत्री की मदद के लिए आगे आ रहे है। प्रमुख समाजसेवी एवं इनेलो पार्टी के हलका उकलाना के प्रभारी बलराज सभ्रवाल व पूर्व ईटीओ ने हिमपुत्री रीना भट्टी के लिए दिल खोल कर सहयोग किया। बलराज सभ्रवाल ने अग्रोहा में स्थित अपने कार्यालय पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति में रीना भट्टी का स्वागत किया एवं 51 हजार रुपए की धनराशि का सहयोग करते हुए उन्हें कामयाब होने का आशीर्वाद दिया।बालक गांव के सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा रेढू ने गांव की चौपाल में पहुंचने पर और रीना भट्टी का सहयोग करने व आशीर्वाद देने पर हलका उकलाना से भाजपा नेता बहादुर सिंह नंगथला का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार अग्रोहा में प्रमुख समाजसेवी एवं इनेलो नेता बलराज सभ्रवाल कार्यक्रम में रीना भट्टी के साथ पहुंचे। सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण ने इनेलो उकलाना प्रभारी एवं प्रमुख समाज सेवी बलराज सभ्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार से पर्वतारोही रीना भट्टी की एक लाख रुपए से मदद की और अपने अन्य साथियों के साथ सहयोग के लिए अपना हाथ आगे बढाया हैं उसके लिए वह पूरे गांव की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं।मार्च 2024 में एक साथ मिशन धौलागिरी और माउंट एवरेस्ट को एक साथ फतह करने का जुनून लिए मदद की गुहार लगा रही बालक गांव की बेटी रीना भट्टी ने इनेलो नेता और समाजसेवी बलराज सभ्रवाल तथा भाजपा नेता बहादुर सिंह नंगथला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा उनकी आभारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आज इस आर्थिक तंगी के दौर में खुद के मिशन को पूरा करने में हर वह व्यक्ति जो उसकी मदद कर रहा है उसके लिए वह सदा आभारी रहेगी और उनका मिशन पूरा करने के लिए सभी का सहयोग और आशीर्वाद जरूरी है।बलराज सभ्रवाल के अग्रोहा कार्यालय में गणमान्य लोगों ने रीना भट्टी का दिल खोलकर सहयोग किया। बलराज सभ्रवाल पूर्व ईटीओ एवं हल्का प्रभारी इनेलो व जिला अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ हिसार के ऑफिस में रीना भट्टी पर्वतारोही को ‘मिशन 2024 फतेह माउंट एवरेस्ट’ का स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सहयोग स्वरूप एक लाख ब्यालीस हजार पांच रुपए की सहयोग राशी प्रदान की। जिसमें आत्मप्रकाश मेहरा पूर्व ज्याईट डायरेक्टर, धनपत राम पूर्व डीईईओ, ज्ञानी राम डीईओ, सूरजमल हैडमास्टर, सरपंच कृष्ण रेढू बालक, रामदेवी जाखड़ जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हिसार, सतपाल ढाका समाज सेवी अग्रोहा, श्रवण सिंह राठौड़ जॉन अध्यक्ष अग्रोहा, सुभाष किरमारा, सीताराम जाखड़, भूप सिंह मुंड, सुभाष लांग्यान, गिरधारी मीरपुर एवं अन्य साथियों ने रीना भट्टी को सहयोग और आशीर्वाद दिया। बलराज सभ्रवाल 51000,सरदार हरमीत सिहँ 21000,धनपतराम डीईईओ 11000,आत्म प्रकाशमेहरा 11000,बलराज सिंह ईआईसी 11000,सुरजमल हैडमास्टर 11000,
ज्ञानीराम डीईओ 11000, रमा जाखड 5100,सतपाल ढाका 5100,भूप सिंह मुंड 2100, श्रवण राठौर 2100, सुभाष किरमारा 1100 रुपए सहयोग राशी प्रदान की।

Tags: , , , ,