मार्च मास्ट में स्काउट्स (लडक़े) ने प्रथम तथा एनसीसी एयरविंग (लड़कियां) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

मार्च मास्ट में स्काउट्स (लडक़े) ने प्रथम तथा एनसीसी एयरविंग (लड़कियां) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

हिसार, 15 अगस्त  रवि पथ :

स्थानीय महाबीर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतत्रंता दिवस समारोह की परेड में विभिन्न टुकडिय़ों ने भाग लिया। मार्चपास्ट करने वाली टुकडिय़ों को दो वर्गों में बांटा गया। प्रथम वर्ग में हरियाणा पुलिस (महिला) ने प्रथम तथा हिसार पुलिस की टुकड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय वर्ग में प्रथम स्काउट्स (लडक़े) ने तथा दूसरा स्थान एनसीसी एयरविंग (लड़कियां) ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विभिन्न स्कूलों में जीजीएसएसएस सुशीला भवन, जीएसएसएस पटेल नगर, स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल, डीएवीपीपीएस स्कूल तथा डीफ एंड डम स्कूल को संयुक्त रूप से ट्राफी प्रदान की गई।