जलशक्ति अभियान बारे लोक कलाकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कर रहें हैं जागरूक

August 16, 2021

जलशक्ति अभियान बारे लोक कलाकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कर रहें हैं जागरूक

हिसार, 16 अगस्त  रवि पथ :

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जलशक्ति अभियान के बारे में जागरूक कर रहे हैं। लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा चुके हैं।

यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसी कड़ी मे 17 अगस्त को जिले के गांव बास बादशाहपुर, 18 को भाटोल जाटान, 19 को श्यामसुुख, 20 को ढ़ाणी गुजरान, 23 को गुज्जरबाड़ा, 24 को खरक पुनियां, 25 को चुली बागडिय़ान, 26 को बुडाना, 27 को पाबड़ा तथा 31 अगस्त को ढ़ाणा कलां में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकारों द्वारा जलशक्ति अभियान के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं स्कीमों की जानकारी दी जा रही है।