गांव लोहारी राघो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल शक्ति अभियान की दी जानकारी।

July 19, 2021

गांव लोहारी राघो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल शक्ति अभियान की दी जानकारी।

हिसार, 19 जुलाई  रवि पथ :

गांव-लोहारी-राघो-में-नग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जल सरंक्षण, पौधारोपण तथा पर्यावरण के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया जा रहा हैं। सोमवार को जिले के गांव लोहारी राघो में आयोजित किए गए कार्यक्रम में लोगों को जनहित के कल्याणार्थ क्रियांवित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जलशक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए जिले के विभिन्न 50 गांवों में नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के अंर्तगत जिले के विभिन्न गावों आर्यनगर, धांसू, राजली, अग्रोहा, मगांली, बिठमड़ा, दौलतपुर, सदलपुर, सीसवाल, मदनहेड़ी, बास, धमाणा, हाजमपुर, नारनांैद तथा लोहारी राघो में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा चुके हैं। कार्यक्रमों में मेरा पानी-मेरी विरासत, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, वृद्घावस्था भत्ता योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार निरंजन सिंह, अनिल कुमार, महावीर सिंह, धर्मवीर सिंह, आजाद सिंह, सुरेश पुनियां ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरुक किया।