गांव नारनौंद में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण का दिया संदेश

July 16, 2021

गांव नारनौंद में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण का दिया संदेश

हिसार, 16 जुलाई  रवि पथ :

जल शक्ति अभियान को लेकर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की नाटक मंडली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव नारनौंद में लोगों को जागरूक किया। लोक कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि जल जीवन है इसे व्यर्थ बहाना खुद के जीवन को जोखिम में डालने वाला काम है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया कि हम रोजमर्रा की जिंदगी में किस तरह से पानी का दुरुपयोग करते हैं और आगामी समय में किस तरह से पानी की किल्लत होने वाली है। पानी को बचाना हम सब का परम कर्तव्य है और इस विषय पर हम सबको अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी तभी हम पानी का बचाव कर सकते हैं।

दिन-प्रतिदिन गिरते जा रहे भू-जलस्तर पर अंकुश लगाने के लिए जल का संरक्षण करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नाटक मंडली के निरीक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा, स्टेज मास्टर धर्मबीर व महाबीर, कलाकार निरंजन व सुरेश कुमार, एचएम अनिल कुमार सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।