मानसिक दबाव और अकेलापन युवाओं में नशे का बड़ा कारण

February 22, 2021

मानसिक दबाव और अकेलापन युवाओं में नशे का बड़ा कारण

पौषाहार अभियान के तहत विभिन्न गांवों में कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 22 फरवरी रवि पथ :

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बढ़ते मानसिक दबाव और अकेलेपन के चलते युवाओं का झुकाव नशे की ओर हो जाता है। युवाओं को खेल व अन्य गतिविधियों में शामिल कर उन्हें नशे के गर्त में जाने से बचाया जा सकता है। पौषाहार अभियान के तहत विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान आयोजित नुक्कड़ नाटकों व सांस्कृतिक माध्यम से ग्रामवासियों को नशे के समाज पर दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाया गया।
इस दौरान ग्रामवासियों को बताया गया कि मादक पदार्थ इंसान के दिमाग पर बुरा असर डालते हैं। इससे मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने के साथ समाज, परिवार व देश को भी गंभीर हानि होती है। नशे की बुराई के कारण यदि मानव स्वास्थ्य खराब होगा तो समाज, परिवार व देश का भी विकास नहीं हो सकता। यह ऐसी बुरी आदत है जो व्यक्ति को तन-मन-धन से खोखला कर देता है।

kiपोषाहार अभियान के तहत गांव जीतपुरा, बुर्रे, हरिता, जगदीश कालोनी हांसी, उकलाना मंडी, उकलाना गांव, धिकताना, राजली, राजथल, कागसर, ठसका, जगाण, लांधड़ी, नगंथला, भैणी अमीरपुर, नारनौंद, खरक पुनियां, बधावड़, भैणी अकबरपुर, मुगलपुरा, बडाला, थुराना, खाण्डा खेड़ी, उगालन, हिसार वार्ड नंबर 1 से 4 व 11 से 16, बास आजमशाहपुर, बास अकबरपुर, श्यामसुख, कुलेरी, साबरवास, सिवानी बोलान, बास बादशाहपुर, भकलाना, फरीदपुर, मदनपुरा, खेड़ा रागड़ांन व जामनी खेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान कलाकारों ने नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी दिनचर्या व खानपान के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उन्हें कुपोषण के कारण व इससे बचाव कार्यक्रम के उपाय भी बताए, साथ ही साफ-सफाई व अन्य समाजिक विषयों पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।