नशा रोकने के लिए ग्रामीण दे पुलिस का साथ, सूचना देने पर ईनाम और पहचान रहेगी गुप्त : डीएसपी

March 30, 2022

नशा रोकने के लिए ग्रामीण दे पुलिस का साथ, सूचना देने पर ईनाम और पहचान रहेगी गुप्त : डीएसपी

उकलाना  रवि पथ  :

बरवाला के डीएसपी रोहतास सिहाग में उकलाना थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर और भैणी बादशाहपुर में पहुंच कर ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक किया। डीएसपी ने ग्रामीणों से कहा कि नशे को जड़ से समाप्त करने में ग्रामीण पुलिस का साथ दे। उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद करने वालो को ईनाम भी दिया जाएगा और उनकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। रोहतास सिहाग ने कहा कि रात्री ठीकरी पहरा भी लगाया जाए ताकि रात को ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान हो सके और उन पर कार्रवाई की जा सके। डीएसपी ने कहा कि युवाओं में नशे की लत हमारी भावी पीढ़ी को खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इस अभियान में साथ देना होगा और अपने आने वाले भविष्य को करना होगा। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि नशे और क्राइम को रोकने के लिए पुलिस हमेशा ग्रामीणों के साथ हैं और ग्रामीणों को भी पुलिस का साथ देना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ थाना उकलाना प्रभारी विनोद कुमार, बरवाला डीएसपी कार्यालय प्रवाचक लाल चंद भी मौजूद थे।