अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने में नाकाम गृहमंत्री विज को देना चाहिए इस्तीफा- उदयभान

November 13, 2023

अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने में नाकाम गृहमंत्री विज को देना चाहिए इस्तीफा- उदयभान

सबसे अक्षम गृहमंत्री हैं विज, उनकी नाक के नीचे चल रहा नकली शराब व चिट्टे का कारोबार- उदयभान

कांग्रेस सरकार बनने पर नशा कारोबारियों को मिलेगी उनके गुनाहों की सजा- उदयभान

यमुनानगर, 13 नवंबर रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने जहरीली शराब मामले में पूरी तरह नाकाम गृहमंत्री अनिल विज के इस्तीफा की मांग की है। चौधरी उदयभान ने कहा कि जहरीली शराब के चलते यमुनानगर में 16 और अंबाला में 6 लोगों की मौत हो गई। 2 साल पहले सोनीपत में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें करीब 30 लोगों की मौत हुई थी। प्रदेशभर से लगातार नकली शराब के चलते लोगों की मौत और नशे के फैलते काले कारोबार की खबरें आती रहती हैं। नकली शराब और चिट्टा घर-घर तक पहुंच गया है। यह सब पुलिस की मिलीभगत या उसकी विफलता के बिना संभव नहीं है। ऐसे में गृहमंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। अनिल विज प्रदेश के इतिहास के अब तक के सबसे अक्षम गृहमंत्री साबित हुए हैं। उनके अपने गृह जिले अंबाला में जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा है, लेकिन वो कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।

उदयभान ने कहा कि पूरे मामले की हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए और इसमें जो भी आरोपी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। अबतक पुलिस ऐसा करने में नाकाम नजर आई है। मामले का मुख्य आरोपी अंकित मोगली अभी भी फरार है। यह वहीं आरोपी है जिस पर 2021 में साहा में मामला दर्ज हुआ था। लेकिन ऐसे मामलों में अक्सर देखा गया है कि सरकार एसआईटी बनाकर भूल जाती है और किसी भी बड़े मगरमच्छ पर कार्रवाई नहीं की जाती। यही वजह है कि बार-बार इस तरह के मामले सामने आते हैं।

चौधरी उदयभान यमुनानगर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। साथ ही कहा कि सरकार को मृतकों के बच्चों की मुफ्त शिक्षा व सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना चाहिए। अगर यह सरकार ऐसा नहीं करती है तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर नशा कारोबारियों को उनके किए की सजा दी जाएगी। साथ ही बीजेपी-जेजेपी द्वारा पूरे हरियाणा में फैलाए गए अवैध नशे के काले साम्राज्य को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा।

Tags: , ,