नशे के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशीली गोलियां बनाने वाली फैक्ट्री मालिक को किया गिरफ्तार,

October 4, 2020

नशे के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशीली गोलियां बनाने वाली फैक्ट्री मालिक को किया गिरफ्तार,

5 लाख की नगदी बरामद, भट्टू क्षेत्र से पकड़ी गई थी 46800 नशीली गोलियां, मामले में तीन व्यक्ति हो चुके है गिरफ्तार

फतेहाबाद, 4 अक्तूबर  रवि पथ :

जिले में मेडिकल नशे की तस्करी करने वाले गिरोह की कमर तोड़ते हुए जिला पुलिस ने एसपी श्री राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अहम सुराग जुटाकर दिल्ली स्थित दवा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसी फैक्ट्री मे बनने वाली नशीली दवाओं को फतेहाबाद जिला में सप्लायरों के माध्यम से सप्लाई किया जाता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव अरोड़ा निवासी राजोरी गार्डन, दिल्ली के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और रिमांड के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री के गोदाम से 5 लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है। रिमांड अवधि समाप्त होने उपरांत आरोपी को आज न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेजा गया है। उपपुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पैशल स्टाफ की टीम ने नाईट डोमिनेशन के दौरान बाइक सवार नरेश उर्फ काला निवासी काबरेल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके दो अन्य साथी उमेद सिंह निवासी हिसार व अमन निवासी महावीर कालोनी हिसार को भी गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने कम्पनी के खाते में पैसे डाले थे और उसके बाद फैक्ट्री मालिक ने ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नशीली गोलियां सप्लाई की थी। अमन उमेद की गाड़ी में ट्रांसपोर्ट से इन्हें लाकर नरेश को आगे सप्लाई करने के लिए दी थी लेकिन पुलिस ने उसे रास्ते में ही धर दबोचा। पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि वे यह नशीली गोलियां दिल्ली से लेकर आए है। इस मामले में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने अहम सुराग जुटाते हुए दिल्ली की नरेला स्थित यूनिटेक हैल्थ केयर प्राइवेट लि. के मालिक गौरव अरोड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया। इसी फैक्ट्री में नशीली गोलियों का उत्पादन किया जाता था, जहां से इसे तस्करों को सप्लाई किया जाता था। इस कंपनी की नशीली दवाएं कई और मामलों मे भी पकड़ी गई है। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार द्वारा नशे की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। इसी के चलते पुलिस आए दिन नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है और जिला पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

——————————-

फतेहाबाद पुलिस ने बीज के गोदाम से चोरी करने के आरोप में चार को किया गिरफ्तार, चोरी किया गवार व जंतर बरामद

फतेहाबाद, 4 अक्तूबर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने चोरी की वारदात में तुरंत कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गवार व जंतर को बरामद कर लिया है। पकड़े गये तीनो आरोपियों की पहचान फतेहाबाद निवासी दीपक, राहुल, सुनिल व बिघड़ निवासी बीरभान के रुप में हुई है। फतेहाबाद निवासी जगदीश ने खैराति खेड़ा रोड़ स्थित बीज के गोदाम से 4 क्विटल गवार व 8 क्विटल जंतर चोरी होने बारे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी के आरोप में दीपक, राहुल, सुनिल को फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि हमने चोरी किया गवार व जंतर को बिघड़ निवासी बीरभान को बेच दिया। जिस पर पुलिस ने बीरभान उक्त को भी गवार व जंतर सहित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। चारो आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से दीपक, राहुल व सुनिल को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।