विधानसभा नारनौंद एक नजर-ताजा ख़बर

August 8, 2023

नारनौंद

सोशल मीडिया पर खुद को डॉन बताने वाले युवक को घर में घुसकर पीटा, हवाई फायर भी किया

सोशल मीडिया पर खुद को डॉन बताने वाले गढ़ी गांव के युवक को गांव के ही कुछ युवकों ने घर में घुसकर पीट दिया। साथ ही आरोपियों ने घर के बाहर हवाई फायर भी किया। जाते समय आरोपियों की एक मैगजीन मौके पर गिर गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।गांव गढ़ी निवासी अमित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 6 अगस्त की शाम करीब 6 बजे उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर कहा था कि गांव में कोई उससे बड़ा बदमाश है तो उससे आकर मिले। गांव का विक्की उर्फ गोंडर उर्फ विकास भी सोशल मीडिया पर उसे लाइव देख रहा था। वह उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। उसने विक्की से कहा कि अगर दम है तो गढ़ी स्टेडियम में आ।इसके बाद वह एक घंटे तक स्टेडियम में ही रहा, लेकिन विकास नहीं आया। फिर रात करीब 10-11 बजे रात को विक्की व एक अन्य बडाला निवासी युवक ने उसके घर के पास आते ही गली में हवाई फायर कर दिया। इसके बाद आरोपी घर के अंदर घुस गए। उस समय घर में उसकी मां व भाभी मौजूद थी। आरोपियों ने घर के अंदर आते ही उसके सिर में पिस्टल की बट मारी। इसी बीच विक्की ने उसकी मां व भाभी घर से बाहर ले गई। उधर,गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए, उन्हें देखकर आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

 

नारनौंद

चोरी के गेहूं खरीदने वाली महिला गिरफ्तार

नारनौंद थाना पुलिस ने चोरी के गेहूं खरीदने वाली एक आरोपित महिला को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान पाली निवासी वीरमती के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वीरमती पर गांव पाली निवासी नरेंद्र के घर से चोरी हुए गेहूं को खरीदने का आरोप है।

नारनौंद

शराब पीकर पत्नी के साथ किया झगड़ा

नारनौंद के गांव सोरखी में पति जब शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी के साथ झगड़ा किया तो पत्नी अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई। सोरखी निवासी अनूप ने बताया कि रात को शराब पीकर अपने घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी मुकेश से उसका झगड़ा हो गया। उसके बाद वह सभी सो गए। सुबह करीब चार बजे जब देखा तो मुकेश व दोनों बच्चे घर से गायब थे।

 

नारनौंद

भारतीय किसान मजदूर यूनियन की कन्वेंशन बास में कल होगी

नारनौंद में भारतीय किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले 9 अगस्त को सर्व समाज की कन्वेंशन आयोजित की जाएगी। इसके लिए सोमवार को बास की बड़ी चौपाल में एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सुरेश कोथ ने की। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 9 अगस्त को बास की अनाज मंडी में कन्वेंशन में प्रदेश का भाईचारा मजबूत करने के लिए हिंदू, मुस्लिम व सिख समाज के लोग शामिल होंगे। कन्वेंशन क्रांति दिवस मनाया जाएगा। जिसमें किसान मजदूरों के हकों व अधिकारों की रक्षा के लिए रणनीति की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन और उसके परिणामों की चर्चा भी की जाएगी। इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन यह कन्वेंशन करेगी। किसान, मजदूरों की सभी समस्याओं को पटल पर रखा जाएगा।

Tags: