ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के नामाकंन 4 जनवरी तक

December 30, 2020

ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के नामाकंन 4 जनवरी तक

हिसार, 30 दिसंबर रवि पथ :

नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से ऊर्जा का संरक्षण करने वाले छोटे एवं बड़े उद्योगों, सरकारी व अर्धसरकारी विभाग, नगरपालिका, नगर परिषद, सरकारी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों, वाणिज्यिक भवनों, ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसियंसी स्टार रेटिगं भवनों तथा व्यक्तिगत तौर पर अक्षय ऊर्जा या ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में नये कार्य, खोज या तकनीक विकसित करने वालों को प्रतिवर्ष नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट व शील्ड देकर सम्मानित किया जाता है।
अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी एक मैगावाट से अधिक लोड वाले बड़े उद्योगों को प्रथम पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, शील्ड व 2 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार में सर्टिफिकेट, शील्ड व एक लाख रुपये तथा तृतीय पुरस्कार में सर्टिफिकेट, शील्ड व 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक मैगावाट से कम लोड वाले छोटे उद्योगों को प्रथम पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, शील्ड व एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, शील्ड व 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।


एडीसी ने बताया कि इसी प्रकार सरकारी/अर्धसरकारी भवनों, नगरपालिका, तथा सरकारी अस्पतालों के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, शील्ड व 2 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, शील्ड व एक लाख रुपये की राशि वितरित की जाएगी। इसी प्रकार शिक्षण संस्थाओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, शील्ड व 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, शील्ड व 50 हजार रुपये वितरित किए जाएंगे। वाणिज्यिक भवनों को प्रथम पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, शील्ड व 2 लाख रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, शील्ड व 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। सरकारी/अर्धसरकारी संस्थागत भवनों जैसे स्कूलों, यूनिवर्सिटी, महाविद्यालयों को प्रथम पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, शील्ड व 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने आगे बताया कि अक्षय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के नामाकंन निर्धारित प्रोफोर्मा में आगामी 4 जनवरी 2021 तक कार्यालय हरेडा हिसार में जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित पुरूस्कार प्रोफोर्मा वेबसाईट डब्ल्यडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएचएआरइडीएडॉटजीओवीडॉटइन से डाउनलोड तथा विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।