सतेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ दाखिल किया नामांकन

October 11, 2022

सतेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ दाखिल किया नामांकन

आप प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर और वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह,संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ रहे मौजूद

परिवारवाद और भ्रष्टाचार को आदमपुर से खत्म करेगी आप : डॉ. सुशील गुप्ता

आदमपुर की जनता ने मन बनाया, आम आदमी पार्टी की लहर : डॉ. सुशील गुप्ता

कांग्रेस ने हमेशा सांठगांठ से उम्मीदवार उतारा : डॉ. अशोक तंवर

कांग्रेस को वोट देने का मतलब वोट खराब करना : अनुराग ढांडा

इस बार जनता के बीच का उम्मीदवार जीतेगा चुनाव : अनुराग ढांडा

हिसार, 11 अक्टूबर रवि पथ :

आम आदमी पार्टी के आदमपुर विधानसभा उप चुनाव के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। उनके साथ आप प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह, लीगल सेल से मोक्ष पसरीजा और संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ भी मौजूद रहे।

नामांकन से पहले सतेंद्र सिंह वरिष्ठ नेताओं और अपने समर्थकों के साथ भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे। इसके बाद वे छोटूराम चौक पर चौधरी छोटूराम की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे। वहीं सभी नेता डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वे अपने काफिले के साथ और तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ लघु सचिवालय पहुंचे और रिटर्निंग ऑफिस में नॉमिनेशन दाखिल किया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के दिन जा चुके हैं। आदमपुर की जनता ने अब मन बना लिया है। अबकी बार आम आदमी पार्टी का जनता का सुझाया उम्मीदवार को जनता जितवाएगी।

वहीं कांग्रेस पर भी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर और वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने निशाना साधा। डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस जानबूझ कर उम्मीदवार नहीं उतरना चाहती। कांग्रेस ने हमेशा सांठगांठ से उम्मीदवार उतारा है।

कांग्रेस का इतिहास ही सेटिंग करके कुलदीप बिश्नोई को जिताने का है। वहीं आप वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे दम खम के साथ चुनाव के मैदान में उतर रही है। पार्टी सुप्रीमो से लेकर तमाम राष्ट्रीय नेता प्रचार के लिए पहुंचेंगे।

आदमपुर की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार विदेशी उम्मीदवार को नहीं जानता के बीच रहने वाले उम्मीदवार को जिताया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले आदमपुर के लोगों को काम कराने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। अब जनता अपने बीच में रहने वाले उम्मीदवार को जिताएगी। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस न 3 में है ना 13 में है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जीत कर भाजपा में शामिल हो जाते हैं। जनता अब समझदार हो चुकी है, लोगों को पता है कांग्रेस को वोट करने का मतलब वोट खराब करना है। इसलिए सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी में है। अबकी बार जनता कुलदीप बिश्नोई को पटकनी देगी।

वहीं नामांकन के बाद सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने आदमपुर में बाईपास रोड पर मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर समस्त आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।