नलवा के युवाओं ने रक्तदान कर मनाया दीपावली पर्व

November 13, 2020

नलवा के युवाओं ने रक्तदान कर मनाया दीपावली पर्व

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर दी हल्कावासियों को दी बधाई।

हिसार, 13 नवम्बर रवि पथ :

नलवा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने मानवता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दीपावली पर्व के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान लगभग 100 युवाओं ने रक्तदान कर पावन पर्व को मनाया। ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित विराट भारत रक्तदान शिविर का उदघाटन करते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने इस पुनीत कार्य के लिए समस्त हलकवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति के लिए रक्तदान जीवनदायी होता है। अगर आप की वजह से किसी को जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि किसी फैक्ट्री में रक्त का निर्माण नही किया जा सकता, इसलिए इसका कोई मोल भी नही है। रक्तदान करना मानवता का एक प्रतीक है, जो लोगों को जाति, पंथ, धर्म अलग होने के बावजूद भी एकजुट करता है।

रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि नलवा क्षेत्र के युवा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक अभियान चलाते हैं। इससे पता चलता है कि इन युवाओं को अपने बड़े-बुजुर्गों से अच्छे संस्कार मिले हैं। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर ने हल्कावासियों को आगामी 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह में शामिल होने का न्योता भी दिया। रक्तदान शिविर के मौके पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष बलजीत फोगाट, भाजपा नेता राम देव आर्य, वीरेंद्र ठाकुर, कमल शर्मा, गंगाधर कौशिक, ईश्वर सिंह, धर्म सिंह कस्वां, अशोक मित्तल, सुरेश कस्वां, भले राम, दिलीप शर्मा, संजय शर्मा, दयानंद सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।