नगर निगम के अडिय़ल रवैये से नागरिक हुए परेशानगंदगी के ढेर पर आवारा पशु बने परेशानी का सबब

March 30, 2019

नगर निगम के अडिय़ल रवैये से नागरिक हुए परेशान
गंदगी के ढेर पर आवारा पशु बने परेशानी का सबब

रवि पथ ब्यूरो हिसार, 30 मार्च

हिसार के गंगवा रोड स्थित आदर्श नगर में नौबल हाई स्कूल कालोनी वासियों को नगर निगम के अडिय़ल रवैये के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी वासी राकेश सहगल, संदीप, सुरेंद्र आदि ने बताया कि हिसार के गंगवा रोड स्थित आदर्श नगर में नौबल हाई स्कूल के पास स्थित मकान नंबर एक के पास नगर निगम द्वारा जबरदस्ती कूड़ादान रखा गया है और इस कूड़ेदान को बार-बार उठाने का अनुरोध करने के बाद भी उठाया नहीं जा रहा है। आस-पास की कालोनी से भी लोग गंदगी को उठाकर यहां फेंककर जाते हैं। जिस कारण यहां पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं और यह गंदगी हवा में उड़कर उनके घरों में आती रहती है। इसके साथ ही गंदगी के ढेर पर बेसहारा पशु आते रहते हैं और जब उनके बच्चे घरों से निकलते हैं तो ये आवारा पशु उन्हें कई बार चोट मार चुके हैं। इस समस्या को लेकर नागरिक नगर निगम के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कूड़ेदान को उठाया नहीं जा रहा है। निगम के अधिकारी अडिय़ल रवैया अपनाए हुए हैं। उनकी मांग है कि यहां से कूड़ादान को उठाया जाए और नियमित सफाई करवाई जाए। अगर नगर निगम के अधिकारियों ने कूड़ेदान को नहीं हटाया तो स्थानीय नागरिक फिर विवश होकर नगर निगम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।