क्षेत्र के किसानों के समूह ने मंत्री ओमप्रकाश यादव से उनके आवास पर की मुलाकात,सरसों की फसल दिखाकर बीते रोज बरसात से हुए नुक्सान के मुवावजे की मांग की।

March 13, 2021

क्षेत्र के किसानों के समूह ने मंत्री ओमप्रकाश यादव से उनके आवास पर की मुलाकात,सरसों की फसल दिखाकर बीते रोज बरसात से हुए नुक्सान के मुवावजे की मांग की।

मंत्री ने किसानों को किया आश्वासत वे फसल में हुए नुक्सान को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगे बात, संकट के समय सरकार किसान के साथ।

नारनौल,13 मार्च रवि पथ :

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव से उनके विधानसभा क्षेत्र के कांवी,मांदी,ढाणी बाठोटा सहित अनेक गांंवों के किसानों ने बीते रोज क्षेत्र में हुई बरसात को लेकर सरसों की तैयार खड़ी फसल में हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की। किसानों के समूह ने मंत्री ओमप्रकाश यादव को बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद क्षेत्र में बरसात हुई जिसको लेकर किसान की तैयार खड़ी फसल में नुकसान हो गया। सरकार गिरदावरी कराकर किसान के नुकसान हुए फसल का तुरंत मुआवजा दें। श्री यादव ने किसानों को आश्वासत किया कि वे बरसात से क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे।

सरकार गिरदावरी कराकर किसानों की फसल के हुए नुकसान का जायजा लेगी तथा किसान को उसकी फसल के नुकसान का मुआवजा भी सरकार देगी। उन्होनें कहा कि किसानों पर आये संकट के समय वे क्षेत्र के किसान के साथ पुरी तरह से खडे है। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुढ़ापा पेंसिन की बढ़ोतरी के साथ-साथ विकलांग विधवा व अन्य समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली पेंशनों में भी वर्दी की है जो अब बढ़कर ढाई हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगी। बढ़ी हुई पेंशन 1 अप्रैल से मिलनी शुरू हो जाएगीं।