जींद विधायक ने की महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात

April 11, 2023

जींद विधायक ने की महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात

विश्वविद्यालय को 50 एकड़ भूमि व नियमित स्टाफ भर्ती किए जाने की मांग

जींद रवि पथ न्यूज :

जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मंगलवार को हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के दौरान मुलाकात की। विधायक ने महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि तथा स्टाफ की नियमित भर्ती किए जाने की मांग रखी। विधायक ने कहा कि हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शून्य काल के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में नियमित भर्तियां व लॉ कॉलेज को लेकर मांग रखी थी। जींद में कोई लॉ कॉलेज नहीं है। जिसके चलते जींद के छात्रों को अन्य जिलों या दूसरे प्रदेशों में जाकर लॉ की पढ़ाई करनी पडती थी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने को आश्वासन दिया था कि जींद में लॉ कॉलेज की स्थापना की जाएगी। जिसके चलते विश्वविद्यालय में इसी सत्र से कानून की पढ़ाई शुरू हो रही है। अब अगर विश्वविद्यालय को 50 एकड़ भूमि और उपलब्ध करवाई जाए तो विश्वविद्यालय का विस्तार हो सकेगा और जींद ही नहीं आसपास जिलों के हजारों छात्रों को भी फायदा पहुंचे। इस भूमि पर अनेक तरह के कोर्सोंं को इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा सकेगा। विधायक ने महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष विश्वविद्यालय में नियमित स्टाफ भर्ती किए जाने की भी बात रखी। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी विधायक की बातों को गौर से सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया।