मुकदमों से नहीं डरता, किसान मजदूर व कमेरे वर्ग की निशुल्क और निस्वार्थ पैरवी करता रहूंगा : विक्रम मित्तल

August 14, 2023

मुकदमों से नहीं डरता, किसान मजदूर व कमेरे वर्ग की निशुल्क और निस्वार्थ पैरवी करता रहूंगा : विक्रम मित्तल

पुलिस प्रशासन ने किसानों के सहयोगी वकील विक्रम मित्तल पर किया मुकदमा दर्ज

हिसार रवि पथ न्यूज़ :

हिसार लघु सचिवालय के सामने जिला हिसार के हजारों किसान खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर 72 दिन से अधिक समय से पक्का मोर्चा लगाकर सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस बीच 10 अगस्त को किसानों ने एक ट्रैक्टर रोष यात्रा निकाली जिसमें प्रशासन द्वारा बैरिकेट्स लगाए गए और शहर भर में जाम की स्थिति बन गई। उससे अगले दिन 11 अगस्त को प्रशासन ने हिसार कोर्ट के सीनियर वकील विक्रम मित्तल सहित दो अन्य वकील और 53 किसानों सहित दो सौ अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। इस मामले पर अनेक किसान व सामाजिक संगठनों ने किसानों के सहयोगी रहे वकील विक्रम मित्तल पर मुकदमा दर्ज किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। इधर जब रवि पथ ने विक्रम मित्तल से बात की तो उन्होंने कहा कि वह मुकदमों से नहीं डरते और हमेशा की तरह किसान, मजदूर एवं कमरे तथा वंचित वर्ग की लड़ाई इसी प्रकार निष्पक्ष और निशुल्क तरीके से लड़ते रहेंगे। गौरतलब है कि हिसार कोर्ट के वकील विक्रम मित्तल ने किसान आंदोलन से लेकर अब तक किसानों के सभी मुकदमे निशुल्क लड़ने का ऐलान किया था। यहां तक कि सुरेवाला चौक पर किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि कागज कार्रवाई का खर्च भी वह अपनी जेब से वहन करेंगे। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश महासचिव संदीप सिवाच ने कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन ने वकील विक्रम मित्तल एवं अन्य सभी लोगों पर दर्ज किया गया मुकदमा वापस नहीं किया तो एक बड़ा आंदोलन और शुरू कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

सबह से अखबारों की खबर पढ़ कर बहुत से शुभचिंतकों के फोन आए। कुछ ने चिंता प्रकट की, कुछ ने हौसला बढ़ाया, सभी ने साथ देने का आश्वासन भी दिया। मैंने सबको एक ही जवाब दिया कि एक वकील होने के नाते मेरी यह नैतिक और सामाजिक जिम्मेवारी कि मैं किसी भी शोषण के खिलाफ, शोषित के पक्ष में, अपने जायज हकों के लिए लड़ने वाले किसान, मजदूर कर्मचारी व आम जनता की पैरवी कोर्ट में निस्वार्थ भाव से निशुल्क करूं। इस देश के संविधान ने मुझे यह ताकत प्रदान की है। मैं इस जिम्मेवारी को निभाने का प्रयास करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा और इस वजह से अगर सरकार या प्रशासन मेरे खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज करते हैं या कोई अन्य कार्रवाई करते हैं तो मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता। कोई भी मुकदमा मुझे मेरी यह नैतिक , सामाजिक जिम्मेवारी निभाने से रोक नहीं सकता।

गौरतलब है कि 10 अगस्त के किसानों के कार्यक्रम को रुकवाने के लिए हिसार कोर्ट में एक स्टे का केस सीनियर सिविल जज मिस शिफा कि कोर्ट में लगाया था । इस केस में किसानो की तरफ से राजपाल मलिक, विक्रम मित्तल व मंजीत नैन एडवोकेट पेश हुए। माननीय अदालत ने ना ही 9 तारीख को व ना ही 10 तारीख को स्टे का आदेश पारित किया। इस से ख़फ़ा होकर पुलिस ने किसानो के साथ साथ वकील विक्रम मित्तल को भी टारगेट करते हुए उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। ताकि मुकदमे के डर से भविष्य मे किसानो की अदालतो मे कोई वकील पैरवी ना करे।

Tags: , , , ,