शहरों की सभी श्मशान भूमि बनेगी विश्व स्तर की, निकाय मंत्री ने हिसार से मुहिम की शुरूआत की

January 2, 2022

शहरों की सभी श्मशान भूमि बनेगी विश्व स्तर की, निकाय मंत्री ने हिसार से मुहिम की शुरूआत की

चार श्मशानभूमि का निरीक्षण कर समितियों से की बैठक, मास्टर प्लान बनाने के दिये निर्देश

हिसार  2 जनवरी रवि पथ :

हमारी श्मशानभूमि मंदिरों से ज्यादा पूज्यनीय व आदरणीय है। हमें इन्हें विश्वस्तर का बनाना चाहिये ताकि देश व विदेश से लोग देखने के लिये आये। प्रदेश के हिंदु, मुस्लिम, ईसाई, बिश्नोई आदि सभी समाज के श्मशान घाट स्वच्छ व सुंदर होने चाहिये।यह बात हिसार की विभिन्न श्मशान भूमि समितियों के साथ बैठक करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहीं। इस दौरान महापौर गौतम सरदाना व निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग भी साथ रहे
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने रविवार को ऋषि नगर स्थित श्मशान भूमि सुधार समिति बस स्टैंड हिसार, बिश्नोई श्मशान भूमि, आजाद नगर स्थित श्मशान भूमि व सेक्टर 16-17 स्थित श्मशान भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने ऋषि नगर स्थित श्मशान भूमि सुधार समिति बस स्टैंड हिसार को 5 लाख रूपये, बिश्नोई श्मशान भूमि को 2 लाख रूपये, आजाद नगर स्थित श्मशान भूमि को 5 लाख रूपये व सेक्टर 16-17 स्थित श्मशान भूमि पांच लाख रूपये सौंदर्यीकरण को लेकर देने की घोषणा की।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी श्मशान भूमि को स्वच्छ, सुंदर व अत्याधुनिक बनाया जाएगा। इसको लेकर श्मशान समितियां व समाजसेवी मिलकर श्मशान भूमियों को लेकर मास्टर प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करेंगे। जिनको सरकार का पूर्ण सहयोग मिलेगा। आज मेरे अपने हिसार शहर से श्मशानभूमि को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम की शुरूआत की है।
निकाय मंत्री ने कहा कि श्मशान भूमि को कैसे इतना सुंदर व मनमोहक बनाया जाये, इसको लेकर श्मशान समितियां कार्य करें। एक मास्टर प्लान तैयार करें और उस पर आज से ही कार्य शुरू कर दें। सभी समितियां अपने अपने प्रोजेक्ट तैयार कर महापौर गौतम सरदाना व निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग को प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें फाइनल कर समितियां जल्द से जल्द कार्य कर सके।
निकाय मंत्री के समक्ष ही ऋषि नगर स्थित श्मशान भूमि सुधार समिति बस स्टैंड हिसार ने 10 सदस्यीय निर्माण समिति का गठन करने का आश्वासन दिया। जिसमें समिति सदस्यों के साथ साथ शहर के मौजिज लोगों को जोड़ा जाएगा, ताकि श्मशान भूमि को विश्व स्तर का बनाया जा सके। समिति ने तीन दिनों में प्रोजेक्ट तैयार कर महापौर व निगमायुक्त को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। बिश्नोई श्मशान भूमि समिति को निकायमंत्री ने साढ़े चार एकड़ भूमि के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये। समिति के सदस्यों ने 15 दिनों के अंदर प्रोजेक्ट तैयार कर महापौर व निगमायुक्त को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।
वहीं आजाद नगर श्मशानभूमि सुधार समिति ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा कमल गुप्ता को अवगत करवाया कि 6 एकड़ भूमि के लिये पूर्व में मास्टर प्लान तैयार किया गया था। जिसके अनुरूप 75 लाख रूपये की ग्रांट दी गई और श्मशान में कार्य करवाया गया है। निकायमंत्री ने कहा कि विश्वस्तर के अनुरूप अपना मास्टर प्लान दोबारा से तैयार कर सौंपें। सेक्टर 16-17 श्मशानभूमि समिति ने भी अपना मास्टर प्लान बनाकर देने का आश्वासन दिया।

एलपीजी शवदाह गृह को जल्द किया जाएगा शुरू
निकायमंत्री ने निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग से एलपीजी शवदाह गृह को शुरू करने के आदेश दिये। निगमायुक्त ने कहा कि शवदाह गृह के एक्सपर्ट को कल बुलाया कर जल्द से जल्द शवदाहगृह शुरू करवाया जाएगा।

यह रहे मौजूद
डिप्टी मेयर जयवीर गुज्जर, पार्षद अनिल जैन, पार्षद पिंकी शर्मा, पार्षद अमित ग्रोवर, पार्षद जगमोहन मित्तल, पार्षद डा महेंद्र जुनेजा, एक्सईएन संदीप धुंधवाल, एमई कर्मपाल, जेई प्रवीण शर्मा, राकेश अग्रवाल, वीरभान बंसल, प्रधान महावीर सैनी, सुभाष सैनी, रामभगत गुप्ता, सुरेश गोयल धुपवाला, रामचंद्र गुप्ता, विकास जैन, वेद जैन, सुशील खरींटा, पृथ्वी बिश्नोई, अनिल पूनिया, पवन बिश्नोई, सुरेश कुमार के अलावा समितियों के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।