जल्द जारी होगा बालसमंद क्षेत्र के किसानों का मुआवजा : डिप्टी स्पीकर

August 16, 2022

जल्द जारी होगा बालसमंद क्षेत्र के किसानों का मुआवजा : डिप्टी स्पीकर

तकनीकी कारणों से मुआवजे में हुआ विलंब, अब सभी अड़चनें दूर की गई

हिसार, 16 अगस्त  रवि पथ ;

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि जल्द ही बालसमंद क्षेत्र के किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा जारी कर दिया जाएगा, क्योंकि यह मामला पुराना था, इसलिए कुछ तकनीकी कारणों से मुआवजा जारी करने में विलंब हुआ। इन तकनीकी कारणों के बारे में बालसमंद के किसानों की समिति को बता दिया गया था। इस मामले में अब सभी अड़चनें दूर कर ली गई है।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि मुआवजा को लेकर कोई किंतु-परंतु नहीं हैं और वे लगातार इस मामले को लेकर चल रही कार्यवाही की निगरानी कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री महोदय और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से भी लगातार वे संपर्क में हैं। आज भी इस मामले को लेकर उनसे बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में धरनारत किसानों का प्रतिनिधिमंडल उनसे इस मसले पर मिला था और हस्तक्षेप करने की मांग की गई। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में बैठे आलाधिकारियों से वार्ता की, जिसके बाद मुआवजा राशि दिए जाने का निर्णय हुआ है। क्योंकि यह मामला पुराना था और इसमें कुछ अड़चने थी, जिन्हें दूर किया जाना जरूरी था। इन अड़चनों के बारे में समिति सदस्यों को भी अवगत करवाया गया था। इन अड़चनों को दूर कर लिया गया है और अब मुआवजा राशि जारी करने में केवल औपचारिकता बाकी है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मुआवजा राशि लगभग सप्ताह भर में जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि नलवा हलका उनका परिवार है। क्षेत्र के किसानों की मांगों पर उन्हें पूर्ण सहानुभूति है। डिप्टी स्पीकर ने किसानों आश्वस्त करते हुए कहा कि खरीफ-2020 फसल का मुआवजा जल्द उनके खातों में डाल दिया जाएगा।