सीवरेज लाइन की सफाई करने उतरे युवक की मौत के मामले में हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की

February 28, 2021

सीवरेज लाइन की सफाई करने उतरे युवक की मौत के मामले में हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की

मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा

हिसार, 28 फरवरी रवि पथ  :

लाहौरिया चौक के पास सीवरेज लाइन की सफाई करने उतरे युवक की मौत के मामले में हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने पीड़ित पक्ष से भी मुलाकात की। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना भी उपस्थित थे। चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने एसडीएम अश्वीर नैन तथा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने इस मामले में अभी तक हुई कार्यवाही को लेकर भी सभी पक्षों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सरकार की संवेदनाएं पीड़ित पक्ष के साथ है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने मामले को देख रहे पुलिस उपाधीक्षक से भी बात की और इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द ही 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा निर्देश पर एक व्यापक योजना तैयार की गई है योजना के तहत गुड़गांव-रेवाड़ी में पायलट प्रोजेक्ट चलाकर सीवर के मेनहोल में सेंसर लगाए गए है। इनसे आने वाले 3 लेवल के अलर्ट मैसेज के जरिए ओवरफ्लो होने से पहले ही सीवर की जेटिंग मशीन से सफाई करा दी जाएगी। इस व्यवस्था से सीवर की सफाई आसान होने के साथ ही सीवरमैन की जान का जोखिम कम होगा। सेंसरों से इनिशियल लेवल, मॉडरेट लेवल और डेंजर लेवल का अलर्ट मैसेज आएगा। बैठक के दौरान चेयरमैन ने अधिकारियों से सफाई कर्मियों को आत्मनिर्भर भारत तथा आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं में शामिल करने के भी निर्देश दिए।


इस दौरान मेयर गौतम सरदाना ने पूरी घटना की जानकारी और मामले में अभी तक हुई कार्रवाई को लेकर चेयरमैन चर्चा की। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएं जाएं। सभी सुरक्षा मानकों की अनुपालना हो ताकि किसी की जान को कोई खतरा न रहे। एसडीएम अश्वीर नैन ने कहा कि मामले में निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा।