मोदी सरकार में खुलकर हो रही है संवैधानिक संस्थाओं से छेड़छाड़- एडवोकेट खोवाल

January 20, 2021

मोदी सरकार में खुलकर हो रही है संवैधानिक संस्थाओं से छेड़छाड़- एडवोकेट खोवाल
-प्रजातंत्र में रूल ऑफ लॉ को बचाए रखना बहुत जरूरी- एडवोकेट खोवाल
– कानून प्रजा द्वारा प्रजा का प्रजा के लिए बनाया जाता है- एडवोकेट खोवाल
-हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के प्रदेश चेयरमैन ने सरकार के दबाव में अदालती कार्रवाई पर उठाए सवाल
हिसार, रवि पथ न्यूज़ :

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा है कि प्रजातंत्र में रुल ऑफ लॉ को बचाए रखना बहुत जरूरी है। जिस तरह से संसद व राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी ने तीनों कृषि कानून करोना महामारी के दौरान अध्यादेश लाकर आनन-फानन में पास करवाए हैं, इससे संविधान की मर्यादा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि संविधान की मर्यादा को बचाए रखना सरकारों का काम होता है। कानून प्रजा द्वारा प्रजा का प्रजा के लिए बनाया जाता है, लेकिन पिछले छह साल से हम देख रहे हैं कि लगातार सभी संवैधानिक संस्थाओं के साथ छेडख़ानी की जा रही है।

यहां तक की सभी संवैधानिक संस्थाएं आज दबाव में काम कर रही हैं। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि अदालतों पर आम आदमी का जो विश्वास होता था, आज उस विश्वास में कमी आई है क्योंकि पूर्व में किसी भी व्यक्ति के साथ कोई ज्यादती होती थी तो वह कहता था कि मैं तुझे कोर्ट में देख लूंगा, लेकिन पिछले कुछ समय से हम देख रहे हैं कि सरकार ने जितने भी कानून पास किए उनको सही ठहराने का काम आज अदालतें कर रही है जबकि आज अदालतों को सरकार द्वारा जब कोई गलत कानून बनाया जाता है उसकी समीक्षा करके रोक लगाने की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से किसानों के आंदोलन को विफल करने के लिए एनआईए, आयकर विभाग, ईडी तथा सीबीआई आदि की रेड मरवा कर तथा नोटिस भेज कर किसानों के आंदोलन को खत्म करवाना चाहती है, यह प्रजातंत्र में गलत परंपरा को कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान में जो आम नागरिक को अधिकार दिए हैं, उनकी आज बीजेपी द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून प्रजा की भलाई के लिए बनाए जाते हैं, न की सरकारों के द्वारा जबरदस्ती कानून बनाकर उसे थोंम कर उस पर मोहर लगावाई जाती है। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता जागरूक हो चुकी है और वह अच्छी तरह अपना भला बुरा पहचानती है। भाजपा सरकार को समय आने पर अपनी इस करनी का भुगतान उठाना पड़ेगा।