सिविल अस्पताल में कोरोना योद्धाओं का धरना आठवें दिन भी जारी, बैठक के लिए मिशन निदेशक का पत्र

April 8, 2022

सिविल अस्पताल में कोरोना योद्धाओं का धरना आठवें दिन भी जारी, बैठक के लिए मिशन निदेशक का पत्र

रवि पथ न्यूज़ :

महाराजा अग्रसेन नागरीक अस्पताल हिसार में कोरोना वारियर्स का सरकार द्वारा नौकरी से निकाल देने से बाद जारी हुआ धरना आठवें दिन भी जारी रहा। एक तरफ जहां कर्मचारी नौकरी पर बहाल करने की मांग पर डटे हुए हैं वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के अंतर्गत आने वाली अन्य यूनियन भी इस आंदोलन से जुड़ती जा रही है । आज की धरने की अध्यक्षता स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हिसार जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने करते हुए कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता त्यागकर इन सम्मान योग्य कर्मचारियों को नौकरी पर वापस रखे वरना स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी सरकार की कर्मचारी विरोध व शोषण वाली नीति के खिलाफ लामबंद हो जायेगे और किसी बड़े आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। जिला अध्यक्ष ने बताया कि कल शाम को मिशन निदेशक की तरफ से वार्ता का पत्र आया है और आज राज्य स्तरीय कर्मचारी नेता बैठक भी करेंगे लेकिन अगर बैठक में कोई सहमति नही बनी तो आगे संगठन की राज्य स्तरीय बैठक करके अगले आंदोलन की रूप रेखा बनाई जाएगी। आज मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन के प्रधान प्रदीप जी , अजमेर जी,धरने पर उपस्थित हुए और उन्होंने इन कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया। मिक्रोबियोलॉजिस्ट डॉक्टर सोनू ने कर्मियों का हौंसला बढ़ाया। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मनोज जी, बुधराम जी,मनोज कौशिक, सोनिया स्टाफ नर्स नसीब , रणधीर श्योकंद ने कर्मचारियोँ के हके की इस लड़ाई में सरकार को जमकर कोसा। कर्मचारियों में से उषा ज्योति विकास कश्मीर विशाल अंजू मोनिका किरण जैसमेर, विशाल,प्रोमिला, डॉक्टर सोनू समेत दर्जनों कर्मचारियों ने सरकार को उनके नकारात्मक रवैये के लिए जमकर कोसा