घरेलू महिला कामगारों के लिए 19 मार्च को एसडी महिला महाविद्यालय हांसी में लगाया जाएगा शिविर

March 17, 2021

घरेलू महिला कामगारों के लिए 19 मार्च को एसडी महिला महाविद्यालय हांसी में लगाया जाएगा शिविर

पात्रता के अनुसार महिलाओं को दिया जाएगा विभिन्न योजनाओं का लाभ

हिसार, 17 मार्च रवि पथ :

घरेलू महिला कामगारों को सशक्त बनाने के के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आरंभ किए गए मिशन चहक के तहत एसडी महिला महाविद्यालय हांसी में 19 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में हिसार मंडल के आयुक्त चंद्र शेखर मुख्यातिथि रहेंगे। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी इस अवसर पर विश्ष्टिï अतिथि के तौर पर शिविर में शिरकत करेंगी।


शिविर के संयोजक एवं रैडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर घरेलू महिला कामगारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। प्रदर्शनी में महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला अटोर्नी, स्वास्थ्य विभाग, वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी व कर्मचारी, जिला बाल तथा महिला सरंक्षण अधिकारी, रैड क्रॉस, श्रम विभाग, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कल्याण विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेेंगे। शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण प्रदान करने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।