28 जून को संयुक्त मजदूर-किसान मोर्चा हिसार की जिला कमेटी कि मीटिंग नामदेव धर्मशाला में आयोजित की गई।

June 29, 2021

28 जून को संयुक्त मजदूर-किसान मोर्चा हिसार की जिला कमेटी कि मीटिंग नामदेव धर्मशाला में आयोजित की गई।

 रवि पथ न्यूज़ :

संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के सदस्य सरदानन्द राजली ने कहा कि संयुक्त मजदूर-किसान मोर्चा,हिसार के साथी राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा जो निर्णय लेगा और जो आह्वान करेगा हमारी टीम उसी पर काम करेगी। किसान आन्दोलन पिछले 7 महीने से शांति पूर्वक ढ़ंग से चल रहा है हमारा किसान आंदोलन वैचारिक रुप से मजबूत होता जा रहा है।हर रोज मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। मीटिंग के बाद संयुक्त मजदूर-किसान मोर्चा हिसार का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी हिसार से मिला।


डीसी साहिबा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया उसके तुरंत बाद संयुक्त किसान मोर्चा हिसार जिला कमेटी के सदस्य डीसी कार्यालय गेट के सामने करीब एक घंटे तक बैठे रहे। उसके बाद किसान नेताओं ने कहा कि 24 तारीख को जो प्रसाशन के साथ फैसला हुआ था वो बखूबी लागू होना चाहिए।हमारा एक बाइक जो कि अभी तक पुलिस के पास है,जो गाड़ियों हमारी क्षतिग्रस्त हुई थी उनकी रिकवरी और हमारे साथियों पर लगे केश वापिसी से संबंधित एक तारीख़ को लघु सचिवालय हिसार प्रसाशन और हिसार कमीशनर से मिलेंगे अगर कोई संतोषजनक ज़वाब नहीं मिला तो राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आदेशा अनुसार एक तारीख़ को ठोस कदम उठाया जाएगा।
आज इस मीटिंग में राजू भगत सरसौद,रीमन नैन खेदड़, नरेश भ्याण,धोला जेवरा,सन्दीप सिवाच, समुन्द्र मलिक नम्बरदार,प्रदीप, राजबीर सिवाच,सन्दीप धीरणवास,कुलदीप खरड़,हरदीप वकील, दशरथ मलिक देपल,सुनील भगाना,सोमबीर पिलानियां, विकास सीसर,अनु सूरा,विजेंद्र भांभू,शमशेर सिंह नम्बरदर,सतबीर पुनिया आदि मजदूर किसान शामिल रहे।