लोकसभा चुनाव 2024 की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में उकलाना की अवलीन लोटस ने पाई मेरिट

May 7, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में उकलाना की अवलीन लोटस ने पाई मेरिट

स्वीप एक्टिविटी में विजेता बनकर पाया नगद इनाम

रवि पथ न्यूज़ :

नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अवलीन कौर ने खण्ड उकलाना में स्वीप एक्टिविटी की भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जिला स्तरीय स्वीप प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार के जहाजपुल के सरकारी स्कूल में लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत स्वीप एक्टिवीटीयों का आयोजन किया गया। जिसके अंदर पूरे हिसार जिले से अपने खंड में विजय प्राप्त करके आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता में खंड उकलाना की तरफ से भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए लोटस इंटरनेशनल स्कूल की अवलीन ने बहुत ही उम्दा भाषण दिया और प्रखर वक्ता के गुणों को अभिव्यक्त किया। अवलीन लोटस ने अपने भाषण में “लोकसभा चुनाव में युवाओं की सक्रिय भागीदारी से भारत के भविष्य को अहम भूमिका देने के बारे में” बखूबी बताया। यह प्रतियोगिता जिला निर्वाचन आयोग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने विजेता प्रतिभागी की हौसलाअफजाई की और साथ ही में सभी बच्चों को अपने परिवार की लोकसभा चुनाव के मतदान में 100% भागीदारी करवाने के लिए भी प्रेरित किया। विजेता प्रतिभागी को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी हिसार, बीआरसी हिसार, प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज नलवा, प्रिंसिपल गवर्नमेंट स्कूल जहाजपुल, मैथ्स और साइंस एक्सपर्ट डीएमएस और डीएसएस ने चुनाव आयोग के जिला नोडल अधिकारी हस्ताक्षरित मेरिट प्रशस्ति पत्र और स्टेशनरी का सामान देकर भी सम्मानित किया।

खंड स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में पूरब लोटस ने भी मारी बाजी
चुनाव आयोग की स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत खंड स्तर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में भी लोटस इंटरनेशनल स्कूल उकलाना के छात्र पूरब सोनी ने उम्दा पेंटिंग बनाई और खंड स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Tags: , , , ,