मेरी फसल- मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत भूमि वैरीफिकेशन कार्य को जल्द पूर्ण करें राजस्व विभाग के अधिकारी: उपमण्डलाधीश डॉ. जितेन्द्र सिंह अहलावत

मेरी फसल- मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत भूमि वैरीफिकेशन कार्य को जल्द पूर्ण करें राजस्व विभाग के अधिकारी: उपमण्डलाधीश डॉ. जितेन्द्र सिंह अहलावत

हांसी, 14 जून रवि पथ :

उपमण्डलाधीश डॉ. जितेन्द्र सिंह अहलावत ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे मेरी फसल- मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत जमीन की वैरीफिकेशन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। वैरीफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी आगामी कार्यवाही को सुनिश्चित करेंगें। वे सोमवार को मेरी फसल- मेरा ब्यौरा स्कीम की समीक्षा हेतु बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उपमण्डल कृषि अधिकारी तथा खण्ड कृषि अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम ने क्षेत्र के पटवारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित इंतकाल विशेषकर शहरी क्षेत्र के पूराने समय से लंबित इंतकाल के मामलों को तुरंत निपटाएं, यदि इस बारे में कोई दिक्क्त है तो उन्हें अपने वरिष्ठï अधिकारियों के साथ सांझा करें। इसकी प्रकार से राष्टï्रीय राजमार्ग के तहत हांसी में लंबित इंतकाल को भी तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपनी देखरेख में पूर्ण करवाएं। कार्य में कौताही बरतने वालों के विरूद्घ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।