बढ़ते पेट्रोल व डीजल के रेटों से 20 प्रतिशत तक महंगी हुई ट्रांसपोर्ट : मोहित बंसल

February 13, 2021

बढ़ते पेट्रोल व डीजल के रेटों से 20 प्रतिशत तक महंगी हुई ट्रांसपोर्ट : मोहित बंसल

नरवाना, 13 फरवरी रवि पथ :

आज अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री मोहित बंसल ने बताया कि पेट्रोल व डीजल के रेट बढ़ने से आज ट्रांसपोर्ट 20 प्रतिशत तक महंगा हो गया है। जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। इससे आम जनता के घरों का बजट हिल गया है और दिनचर्या में उपयोग होने वाली वस्तुएं भी आज जनता की बाहर हो गई है। मोहित बंसल ने कहा कि पेट्रोल व डीजल पर पूरे विश्व में भारत में सबसे ज्यादा टैक्स है केंद्रीय सरकार ने कोरोना काल में पेट्रोल व डीजल पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी 8 रुपए प्रति लीटर व पेट्रोल पर 2 रुपए व डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रोड़ सेस लगाया गया था। कोरोना काल के समय अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत दिन प्रतिदिन कम होती जा रही थी उसका फायदा आम जनता को न देकर केंद्र सरकार ने अपने पास रख लिया। मगर आज कच्चे तेल की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मोहित बंसल ने कहा कि आम जनता को उम्मीद थी कि इस आम बजट में केंद्र सरकार कोरोना काल में लगायी गई स्पैशल एक्साइज ड्यूटी को वापस लेगी। ऐसा हुआ तो मगर जितनी एक्साइज ड्यूटी कम की गई उतनी ही कृषि सेस लगा दिया। जो कि आम जनता के हित में नहीं है।

मोहित बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करके आम जनता को राहत देनी चाहिए। बंसल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों व कोरोना काल के कारण युवाओं के पास रोजगार की बहुत कमी है मगर आम बजट में भी युवाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया गया जिससे युवाओं को बड़ी भारी निराशा हाथ लगी है। आज उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी नौकरियों के लिए दर-दर के धक्के खा रहे हैं। मोहित बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार को व्यापार व उधोग को बढ़ावा देकर रोजगार को बढ़ावा देना चाहिए।