देश में बेतहाशा महंगाई होने से गरीब व्यक्ति सब्जी व दाल के साथ रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है – बजरंग गर्ग

July 9, 2021

देश में बेतहाशा महंगाई होने से गरीब व्यक्ति सब्जी व दाल के साथ रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है – बजरंग गर्ग

देश में बढ़ती महंगाई से गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है – बजरंग गर्ग

पेट्रोल, डीजल व खाद्य वस्तुओं में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में 10 जुलाई को कांग्रेस पार्टी हिसार में साइकिल यात्रा निकालेगी – बजरंग गर्ग

हिसार  रवि पथ  –

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस सिलेंडर, खाद्य वस्तुएं व आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस भवन में हुई। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है, सब्जियों के रेट पहले से 7 गुणा ज्यादा व खाद्य वस्तुओं के रेटों में भारी-भरकम बढ़ोतरी होने, घरेलू गैस सिलेंडर के रेट जो 2014 में 350 रुपए हुआ करता वह आज 858 रुपए होने से गरीब आदमी आज सब्जी व दाल के साथ रोटी तक नहीं खा सकता। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि कांग्रेस राज में हरियाणा में दाल रोटी योजना चालू करके 20 रुपए किलो दाल राशन डिपो के माध्यम से देने का काम किया था मगर इस सरकार ने दाल की योजना बंद करके व मंगाई को बढ़ाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। यहां तक कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत था उन वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया मगर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बजाय उल्टा पेट्रोल पर जो एक्साइज ड्यूटी कांग्रेस राज में 9.48 रुपए प्रति लीटर था अब 32.90 रुपए प्रति लीटर कर दिया है और डीजल पर 3.56 रुपए प्रति लीटर था अब 31.80 रुपए प्रति लीटर बढ़ाकर जनता को लूटने का काम किया हैं,

जबकि सरकार ने महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए एक्साइज ड्यूटी को कम करनी चाहिए थी। डीजल के दामों में भारी भरकम बढ़ोतरी होने से खेती महंगी हो गई व उद्योगों में हर उत्पादन महंगा हो गया है क्योंकि खेती में प्रयोग आने वाले इंजन, ट्रैक्टरों व उद्योगों में जनरेटर आदि में ज्यादा तक डीजल का उपयोग होता है। आज बढ़ती महंगाई से देश व प्रदेश में गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन यापन बहुत मुश्किल हो गया है, जबकि सरकार महंगाई को रोकने की बजाए दिन प्रतिदिन महंगाई को बढ़ावा दे रही है। देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग ठप्प होने व महंगाई की मार के कारण आग लाखों लोग बेरोजगार हो गई है। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि जब तक सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगाती तब तक कांग्रेस पार्टी जनता की लड़ाई लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा व सड़कों पर लड़ती रहेगी। 10 जुलाई 2021 को कांग्रेस पार्टी द्वारा पुराने गवर्नमेंट कॉलेज मैदान नजदीक अग्रसेन भवन से साइकिल यात्रा महाराजा अग्रसेन चौक, लाजपत राय चौक, नागोरी गेट, गुलाब सिंह चौक, बस अड्डा चौक से गुरुद्वारा रोड परिजात चौक, पुरानी अनाज मंडी रोड, ग्रीन स्क्वेयर मार्केट से पुराने गवर्नमेंट कॉलेज मैदान तक प्रातः 8ः00 बजे से आरंभ होगी। कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ता भाग लेंगे।