महंगाई ने बिगाड़ा रसोई व आमजन का बजट-एडवोकेट खोवाल

February 18, 2021

महंगाई ने बिगाड़ा रसोई व आमजन का बजट-एडवोकेट खोवाल

21 को भिवानी में निकाली जाएगी पदयात्रा

हिसार, 18 फरवरी रवि पथ:

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बीजेपी सरकार में दिनों दिन बढ़ती जा रही कमर तोड़ महंगाई पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे आमजन के हितों पर कुठाराघात करार दिया है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि पिछले छह वर्षों में महंगाई दर जिस तेजी से बढ़ी है, उससे आमजन का जीना मुहाल हो गया है। एक तरफ जहां पैट्रो पदार्थों में हर रोज वृद्धि हो रही है, वहीं दाल, तेल व रसोई गैस आदि की बढ़ती कीमतों ने आमजन की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दिया है। एडवोकेट खोला ने कहा कि कुछ राज्यों में तो पैट्रोल की कीमत तीन अंकों को पार कर चुकी है।
बॉक्स- दोगुणा तक बढ़ गई है महंगाई
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने से पहले भ्रष्टाचार कम करने, काला धन वापस लाने व सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रूपए आने का झांसा देकर महंगाई कम करने के दावे किए थे, लेकिन आज हकीकत यह है कि महंगाई कम होने की बजाए दोगुुणा तक बढ़ गई है।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि पहले ही कोरोना महामारी के चलते लोगों के काम धंधे पूरी तरह से चौपट हो गए हैं, उस पर बढ़ती महंगाई ने आग में घी डालने का काम किया है।
बॉक्स- पद यात्रा व जन समारोह कर जताया जाएगा विरोध
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से बीजेपी सरकार की इन जनविरोधी नीतियों व बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेश स्तर पर जन समारोह व विभिन्न शहरों में पदयात्रा निकालकर विरोध जताया जा रहा है। वहीं 21 फरवरी को भिवानी के पर्यवेक्षक एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल के सानिध्य में भिवानी में जन समारोह करते हुए पद यात्रा निकालते हुए विरोध जताया जाएगा। इस पद यात्रा मे स्थानीय नेताओं के साथ साथ भारी संख्या में आमजन शामिल होकर सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरने का काम करेंगे।