कोरोना काल में तनाव को दूर करने के लिए विद्यार्थियों को करवाया जाएगा मेडिटेशन

January 15, 2021

कोरोना काल में तनाव को दूर करने के लिए विद्यार्थियों को करवाया जाएगा मेडिटेशन

हिसार, 15, जनवरी रवि पथ :

कोरोना काल में विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उनके लिए मेडिटेशन कक्षाएं आयोजित किए जाने की कार्य योजना पर विचार किया जा रहा है। इसके तहत पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर शनिवार से दो स्कूलों में 70-70 मिनट के सेशन आयोजित किए जाएंगे। इसके पश्चात विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आंकलन के साथ-साथ उनकी प्रतिक्रिया भी ली जाएगी। पॉयलट प्रोजेक्ट के दौरान यदि नतीजे सकारात्मक मिले तो विभिन्न स्कूलों में नियमित तौर पर ऐसे 10-10 मिनट के सेशन आयोजित किए जाएंगे


इस संबंध में तैयारियों को लेकर एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी दीप ठक्कर सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में हुए विस्तृत चर्चा के दौरान यह बात सामने आई की परिक्षाओं के नजदीक आने पर विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव बढ़ता है। कोरोना काल के दौरान यह स्थिति और अधिक बढ़ गई है। ऐसे में विद्यार्थियों को मानसिक तनाव दूर करना जरूरी है। इसी कड़ी में शनिवार को जहाजपुल तथा गंगवा के सरकारी स्कूलों में मेडिटेशन करवाया जाएगा। इस कार्य में मेडिटेशन की अंतर्राष्टï्रीय संस्था विपसना का सहयोग लिया जाएगा।