कुमारी सैलजा ने ली अपने पुरखों के गांव की सुध, उचाना के पालवा में भेजी मेडिकल किट व अन्य सहायता

May 23, 2021

कुमारी सैलजा ने ली अपने पुरखों के गांव की सुध, उचाना के पालवा में भेजी मेडिकल किट व अन्य सहायता

हिसार, 23 मई रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने अपने पैतृक गांव प्रभुवाला के बाद अब अपने पुरखों के गांव पालवा (उचाना) की सुध ली है। कोरोना महामारी से त्रस्त इस गांव की जानकारी मिलते ही कुमारी सैलजा ने न केवल गांव में मेडिकल किट भेजकर ग्रामीणों को वितरित कवाई, साथ ही हरसंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। पालवा के ग्रामीण भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सैलजा के इस अपनेपन की दाद दे रहे हैं।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल बताते हैं कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के परदादा स्वर्गीय मोहरू राम पालवा के ही रहने वाले थे, जो बाद में अपनी ससुराल हिसार के गांव प्रभुवाला में आकर रहने लगे थे। कुमारी सैलजा की परदादी रिजका देवी प्रभुवाला की बेटी थी, जिनकी गांव की एक मुस्लिम महिला के साथ दोस्ती थी और उनके प्रभाव में आकर उन्होंने अपने गांव में ही रहना शुरू कर दिया था। अब भले ही कुमारी सैलजा का परिवार लंबे अरसे से प्रभुवाला में रह रहा हो, लेकिन वे भावनात्मक रूप से आज भी पालवा से जुड़ी रही है। इसलिए जैसे ही उन्हें पता चला कि पालवा में कोरोना महामारी ने बुरी तरह से दस्तक दी है तो उन्होंने गांव को तुरंत सैनेटाइज करने, मेडिकल किट, मास्क व फल वितरण सहित जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बॉक्स- ग्रामीणों में दिखा खासा अपनापन
एडवोकेट खोवाल ने बताया कि जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि उनके गांव की बेटी कुमारी सैलजा ने गांव को सैनेटाइज कराने सहित अन्य जरूरी सामग्री भेजी है, उनमें अलग ही जोश दिखाई दिया। विशेषकर ग्रामीण महिलाएं अपनी बेटी के इस अपनेपन पर खासी उत्साहित नजर आई। उनका कहना था कि गांव की बेटी ने गांव की सुध लेकर साबित कर दिया है कि बेटी अपने कर्तव्य से कभी विमुख नहीं रह सकती।


बॉक्स- अन्य गांवों में भी वितरित की मेडिकल किट
एडवोकेट खोवाल ने बताया कि उचाना के गांव पालवा के अलावा कांग्रेस की ओर से गांव खांडा सहित अन्य गांवों में भी मेडिकल किट वितरित की गई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा के निर्देशों पर उन्हीं के द्वारा तैयार कराई गई सहायता किट में विटामीन सी, विटामीन डी, जिंक कैलशियम, पैरासीटामोल, डैटोल साबुन, मास्क को शामिल किया गया है। इसके साथ ही गांव में मास्क भी वितरित किए गए और ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर उनके साथ प्रमोद सिवाच, हरिकृष्ण प्रभुवाला, रघुवीर शर्मा सरपंच पालवा, विजेंद्र शर्मा सरपंच खांडा खेड़ी, विरेंद्र सेलवाल, साहिल लाडुना, बलवान पालवा, शिव कुमार, कुलदीप अनजान, जगमीत, राजेश कुमार, नरसी नंबरदार, भूपेंद्र श्योकंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।