हर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई जाएगी कांग्रेस की मेडिकल किट- एडवोकेट खोवाल

June 10, 2021

हर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई जाएगी कांग्रेस की मेडिकल किट- एडवोकेट खोवाल

उकलाना, बरवाला, उचाना, नारनौंद, हांसी व नलवा के बाद आदमपुर खंड के विभिन्न गांवों में भी भेंट की मेडिकल किट

हिसार, 10 जून रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत आदमपुर खंड के गांव मिंगनीखेड़ा, सलेमगढ, बगला, मोहब्बतपुर व ढाणी मोहब्बतपुर में मेडिकल किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने व महामारी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित किया गया।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि इस महामारी में हजारों लोगों की जानें गई है। अकेले हिसार में मृतकों का आंकड़ा एक हजार की संख्या पार कर चुका है। इससे इस महामारी के प्रकोप को अच्छी तरह से आंका जा सकता है। उन्होंने कहा कि भले ही अब इस महामारी की मार कम होती जा रही है, लेकिन फिर भी हमें इससे बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां रखनी जरूरी है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस गंभीर स्थिति में पहले भी प्रदेश की जनता के साथ खड़ी थी और आगे भी हर जरूरतमंद का पूरा सहयोग व सहायता की जाएगी।
बॉक्स- विभिन्न हलकों में पहले भी चलाया जा चुका है अभियान
विदित रहे कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार यह अभियान उकलाना खंड से शुरू किया गया था। इसके तहत हलके के गांवों को सैनेटाइज करते हुए मेडिकल किट वितरित की गई। इसके अलावा उकलाना, बरवाला, उचाना, नारनौंद, हांसी व नलवा के विभिन्न गांवों में भी मेडिकल किट का वितरण किया जा चुका है। अब इस अभियान में आदमपुर खंड के गांवों को भी शामिल किया गया है।


बॉक्स- ग्रामीणों ने किया कांग्रेस टीम का स्वागत
इस अभियान के दौरान जैसे ही कांग्रेस की टीम संबंधित गांवों में पहुंची, ग्रामीणों की ओर से टीम सदस्यों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। एडवोकेट खोवाल ने गांव के मौजिज व्यक्तियों को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा की ओर से भेजी गई मेडिकल किट भेंट की और उन्हें आश्वस्त किया कि हर जरूरतमंद परिवार तक मेडिकल किट पहुंचाई जाएगी, ताकि इस बीमारी से बचा सके।
बॉक्स- ये रहे उपस्थित
इस अभियान के दौरान एडवोकेट खोवाल के साथ प्रमोद सिवाच,राजकपूर बामल एडवोकेट, हरिकृष्ण, चंद्रहर्ष, विरेंद्र सेलवाल, इंद्राज वाल्मीकि, सुभाष पूर्व ईटीओ, वेदप्रकाश प्राचार्य, साहिल लाडुना, धर्मपाल मिंगनीखेड़ा, ममता मिंगनीखेड़ा व प्रेम खेदड़, ढाणी मोहब्बतपुर से पूर्व सरपंच सुमन, प्रोफेसर पवन, सत्यनारायण चावलिया, सुभाष मुंडा, सुभाष कुलचानिया, हीरालाल तहसीलदार, प्रताप सिंह, लीलुराम, संजय घोड़ेला, जगदीश, रविंद्र सारसर, रोशन खटावलिया, चरणसिंह लुहानीवाल, बगला से मांगेराम बगला, अमित बगला, रमेश कुमार, रामनिवास निंबिवाल, लीलुराम, कृष्ण कुमार, जुगल किशोर, सरदेवा खटोड़, दुनीराम, साहबराम, रामफल, शमशेर, सलेमगढ से संजय सलेमगढ, धर्मा सरपंच, रामकिशन होदखासिया, वजीर नोखवाल, मनीराम, धर्मपाल, जसवंत बैनीवाल, भीम नोखवाल, कृष्ण कुमार, राजा हलवाई, मेहर सिंह पंच, सतीश बैनीवाल सहित विभिन्न गांवों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।