सेनेटाइजर अभियान के बाद गांवों में पहुंची कांग्रेस की मेडिकल किट

May 27, 2021

सेनेटाइजर अभियान के बाद गांवों में पहुंची कांग्रेस की मेडिकल किट

उकलाना हलके के विभिन्न गांवों में मेडिकल किट, मास्क व सेनेटाइजर किए गए वितरित

हिसार, 27 मई रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सैनेटाइजर व दवा किट वितरण कार्यक्रम के तहत कांग्रेस की ओर से गुरूवार को विभिन्न गांवों में दवा किट व अन्य जरूरत की सामग्री भेंट की गई। इस दौरान ग्रामीणों को मास्क, दवा किट व सैनेटाइजर आदि भेंट करते हुए उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत मीरपुर, कुलेरी, किरमारा, कनोह, सिवानी बोालान, श्यामसुख, संडोल, गैबीपुर, खरकड़ा, हसनगढ, बोबुआ, कुंभा, बुढाखेड़ा, सूरेवाला, बिठमड़ा, मदनपुरा, कुंदनपुरा, मुगलपुरा, शंकरपुरा, चमारखेड़ा, भैरी अकबरपुर आदि गांवों में मेडिकल किट व अन्य सामग्री वितरित की गई।

विदित रहे कि उक्त गांवों में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार कांग्रेस की ओर से पहले ही सैनेटाइज अभियान चलाया जा चुका है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि सैनेटाइज के माध्यम से कोरोना महामारी काफी हद तक रोकी जा चुकी है, वहीं अब मेडिकल किट व अन्य सहायक सामग्री के माध्यम से ग्रामीणों को बीमारी के दौरान सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जाकि समय रहते इस बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान का ग्रामीणों की ओर से भारी सहयोग व समर्थन मिल रहा है।
इस मौके पर उनके साथ प्रमोद सिवाच, हरिकृष्ण प्रभुवाला, चंद्रहर्ष, गीता सिहाग, डॉ भूप सिंह ओड, कर्ण सिंह नैन, पवन आर्य उकलाना, विरेंद्र सेलवाल, सुनील सोनी, साहिल लाडुना, सज्जन गैबीपुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।