मतगणना के लिए बाल भवन में मीडिया सेंटर स्थापित

May 22, 2019

मतगणना के लिए बाल भवन में मीडिया सेंटर स्थापित
मीडियाकर्मियों को परिणाम की मिलेगी पल-पल की अपडेट
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 22 मई


लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतगणना के लिए बाल भवन के पुस्तकालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव की मतगणना के लिए महाबीर स्टेडियम में 6, पंचायत भवन में 2 तथा हकृवि स्थित गिरी सेंटर में 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना की कवरेज के लिए आने वाले मीडियाकर्मियों के लिए बाल भवन स्थित पुस्तकालय में मीडिया सेंटर बनाया गया है। यहां मीडिया कर्मियों के लिए लीजलाइन के माध्यम से तेज गति की इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाई गई है और पत्रकारों के लिए पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर लगाए गए हैं।


उन्होंने बताया कि मीडिया सेंटर में पत्रकारों को चुनाव परिणाम के संबंध में पल-पल की अपडेट देने के लिए प्लाज्मा टीवी लगाए गए हैं और उनके बैठने आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी मीडियाकर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए प्रवेश पहचान पत्र उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि उन्हें मतगणना केंद्रों में प्रवेश के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आए।
उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों के वाहन खड़े करने के लिए लक्ष्मीबाई चौक से मुड़ते ही मधुबन पार्क के सामने बने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पार्किंग बनाई गई है। पत्रकार यहां वाहन खड़े करके बाल भवन में बनाए गए मीडिया सेंटर तक पहुंचेंगे। यहां से पत्रकार मतगणना केंद्रों का दौरा करेंगे। जो मीडियाकर्मी हकृवि स्थित गिरी सेंटर में बनाए गए मतदान केंद्रों का दौरा करना चाहेंगे वे पार्किंग से वाहन लेकर बालसमंद रोड होते हुए हकृवि के गेट नंबर 3 के पास बनाई पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करके गिरी सेंटर जा सकते हैं।