गांव घुड़साल, बगला, ढंढूर, तेलनवाली, कुतियावाली तथा चौधरीवाली में मतदान हेतु मतदाताओं को किया जागरूक

October 20, 2022

गांव घुड़साल, बगला, ढंढूर, तेलनवाली, कुतियावाली तथा चौधरीवाली में मतदान हेतु मतदाताओं को किया जागरूक

हिसार, 20 अक्टूबर रवि पथ :

आदमपुर उप-चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा वीरवार को घुड़साल, बगला, ढंढूर, तेलनवाली, कुतियावाली तथा चौधरीवाली में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि लोक कलाकारों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत आदमपुर विधान सभा क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव हेतु मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढक़र भाग लेने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान करने के लिए जागरूक किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय तेलनवाली में युवाओं को मतदान के महत्व एवं वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने अथवा वोटर कार्ड बनवाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर लोक कलाकार सुंदर सिंह नागर, पाल सिंह, बलवान सिंह, फूल कुमार, सतीश कुमार, आजाद सिंह खांडा, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, अनूप सिंह, संदीप, मंगल सिंह सहित स्कूलों के अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।