जिले में बिना मास्क पाए जाने वाले 5486 व्यक्तियों के किए चालान

January 17, 2022

जिले में बिना मास्क पाए जाने वाले 5486 व्यक्तियों के किए चालान

हिसार, 17 जनवरी  रवि पथ :

कोविड-19 के दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे मामलों के दृष्टिगत प्रत्येक नागरिक के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। पुलिस विभाग द्वारा मास्क की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के चालान काटे जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए डीआईजी बलवान सिंह राणा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बगैर मास्क पाए जाने वाले व्यक्तियों के चालान करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु भी जागरूक किया जा रहा है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दृष्टिगत जिले में अब तक 5486 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं। बगैर मास्क पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का 500 रुपये का चालान किया जा रहा है।
उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षा के दृष्टिगत वैक्सीन की दोनो डोज लेना सुनिश्चित करें तथा दूसरे व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है वे निर्धारित समय पर अपनी दूसरी डोज लेने के साथ-साथ कोविड-19 के दृष्टिगत निर्धारित किए गए मापदंडों की पूरी तरह से पालना करना सुनिश्चित करें।