झूठ बोलकर संसद की मर्यादा भंग कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री-खोवाल

July 23, 2021

झूठ बोलकर संसद की मर्यादा भंग कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री-खोवाल

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के ऑक्सीजन संबंधी बयान पर जताया रोष

अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेने पर पीएम मांगे देश से माफी

हिसार, 23 जुलाई रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने गत दिवस संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री द्वारा कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत न होने के संबंधी दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए संसद की मर्यादा भंग करते हुए केंद्रीय मंत्री ने झूठ का सहारा लिया है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी को लेकर जो हाहाकार मचा हुआ था, वह किसी से छिपा नहीं है। देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसने इस महामारी में अपना कोई न कोई परिचित न खोया हो। विशेष तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना महामारी में मौत का ग्राफ काफी बढ़ गया था, लेकिन फिर भी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रवीन पंवार लोकसभा में बयान दे रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के चलते हर मंत्री व सांसद ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे। देश में श्मशान घाट और कब्रिस्तान अटे पड़े थे, लाशें गंगा में तैर रही थी, लेकिन उसपर भी केंद्रीय मंत्री द्वारा झूठ बोलकर देश व संसद की गरिमा को शर्मशार किया गया। आजाद भारत के इतिहास में सरकार की इस तरह की नाकामी अभी तक देखने को नहीं मिली।


वैक्सीन भी हमारा संवैधानिक अधिकार
एडवोकेट खोवाल ने केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुफ्त वैक्सीन लगाने के दावों पर भी कड़ा एतराज जताया। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि देश का आम व्यक्ति माचिस से लेकर हर चीज पर टैक्स देता है और उसी टैक्स से इस तरह की स्वास्थ्य व अन्य सेवाएं लोगों को दी जाती है। वैक्सीन देश के हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। ऐसे में प्रधानमंत्री के बड़े बड़े पोस्टर व विज्ञापनों पर मुफ्त वैक्सीन की बात कहकर हमारी संवैधानिक अधिकारों का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन किसी मंत्री या सांसद की जेब से नहीं दी जा रही, बल्कि यह पब्लिक द्वारा दिए गए टैक्स का पैसा है। ऐसे में सरकार केवल झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रही है।
पैगासस मामले में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को दबाने का प्रयास
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि देश के नामचीन लोगों की जासूसी करने के विरोध में गत दिवस चंडीगढ़ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा व हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में प्रदेश भर के लोगों की उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया कि सरकार लाठी के दम पर लोकतंत्र की आवाज को दबा नहीं सकती। इस प्रदर्शन में कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट से जुड़े प्रदेश भर से बुद्धिजीवी माने जाने वाले वकीलों सहित हिसार से भी भारी संख्या में लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने जिस तरह से बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की है, वह काफी निंदनीय है। एडवोकेट खोवाल ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उक्त मामलों में देश से माफी मांगे ताकि अंतर राष्ट्रीय स्तर पर देश के माथे पर बट्टा न लगे।